Login or Register for best CarDekho experience
Login

सैंग्यॉन्ग और बीवाईडी में बैटरी टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के लिए हुआ करार

प्रकाशित: दिसंबर 24, 2021 06:55 pm । सोनूबीवाईडी ई6

महिंद्रा के स्वामित्व वाली कोरियन कंपनी सैंग्यॉन्ग ने चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी डेवलप करने के लिए करार किया है। इस पार्टनरशिप से सैंग्यॉन्ग की पहली फुली इलेक्ट्रिक कार को पावर मिलेगी जिसे अभी कोडनेम यू100 नाम दिया गया है और यह 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीवाईडी इलेक्ट्रिक कारें बेचने और बैटरी बनाने के मामले में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कार कंपनी है। यह चीन की कंपनी है।

सैंग्यॉन्ग एक साउथ कोरियन कंपनी है जिसे महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खरीदा हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में इस कंपनी को साउथ कोरिया की कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर इडिशन मोटर टेकओवर कर सकती है।

बीवाईडी ने हाल ही में भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एंट्री की है और यहां कंपनी ने अपनी पहली कार के रूप में ई6 ईवी को उतारा है। यह एक बी2बी मॉडल है। यानी इसे केवल बिजनेस या फिर फ्लेट ऑपरेटर ही खरीद सकते हैं। हालांकि बीवाईडी की भारत में इलेक्ट्रिक बस सेगमेंट में अच्छी पकड़ है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3862 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीवाईडी ई6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत