Login or Register for best CarDekho experience
Login

2019 स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रूपए

प्रकाशित: जनवरी 17, 2019 11:35 am । sonnyस्कोडा सुपर्ब 2016-2020

अगर आप स्कोडा के पुराने ग्राहक हैं और सुपर्ब सेडान पर अपग्रेड होना चाहते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। स्कोडा ने सुपर्ब सेडान का अपडेट कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च है। इसे खासतौर पर कंपनी के पुराने ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इसकी कीमत 23.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। सुपर्ब स्टाइल से यह 2 लाख रूपए सस्ती है।

कॉर्पोरेट एडिशन में रेग्यूलर सुपर्ब वाला 1.8 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 180 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। अगर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो कंपनी इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी जोड़ सकती है। इसके माइलेज का दावा 14.64 किमी प्रति लीटर है। कॉर्पोरेट एडिशन में डीज़ल इंजन नहीं लगा है।

कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत सुपर्ब स्टाइल से दो लाख रूपए कम है, इसके बावजूद भी इसके सेफ्टी फीचर में कटौती नहीं हुई है। इस में स्टाइल वेरिएंट की तरह 8 एयरबैग, मल्टी-कोलिजन ब्रेक असिस्ट और अडेप्टिव फ्रंट लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस में रियर-व्यू कैमरा भी लगा है।

कंफर्ट के लिए इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इंफोटेंमेंट यूनिट स्कोडा मीडिया कमांड एप सपोर्ट करती है, जिससे पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर रेडियो, म्यूजिक और नेविगेशन फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं।

स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन दो कलर कैंडी व्हाइट और मैग्नेटिक ब्राउन में उपलब्ध है। कॉर्पोरेट एडिशन पर 4 साल का सर्विस पैक भी मिलेगा, इस में 4 साल की वारंटी, 4 साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 4 साल का ऑप्शनल मैंटेनेंस पैकेज शामिल है।

यह भी पढें : नई टोयोटा कैमरी से जुड़ी जानकारियां हुईं लीक

s
द्वारा प्रकाशित

sonny

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा सुपर्ब 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत