• English
  • Login / Register

नई टोयोटा कैमरी से जुड़ी जानकारियां हुईं लीक

प्रकाशित: जनवरी 16, 2019 11:34 am । dhruvटोयोटा कैमरी 2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Camry Details Leaked Ahead Of Launch This Week

टोयोटा की नई कैमरी सेडान से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक हुई हैं। शुरूआत में इसे केवल हाइब्रिड अवतार में पेश किया जाएगा। भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा कैमरी हाइब्रिड की कीमत 37.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मुकाबला स्कोडा सुपर्ब, फॉक्सवेगन पसाट और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड से होगा।

Toyota Camry Details Leaked Ahead Of Launch This Week

नई कैमरी में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। पेट्रोल इंजन की पावर 176 पीएस और टॉर्क 221 एनएम होगा। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 118 पीएस होगी।

दसवीं जनरेशन की कैमरी को टोयोटा के नए टीएनजीए-के प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर लेक्सस ईएस भी बनी है। इसकी लंबाई-चौड़ाई को बढ़ाया गया है। नई कैमरी पहले से 35 एमएम ज्यादा लंबी और 15 एमएम ज्यादा चौड़ी होगी। इसकी ऊंचाई पहले से 35 एमएम कम होगी। व्हीलबेस को 50 एमएम तक बढ़ाया गया है। बूट स्पेस 10 लीटर कम हुआ है।

Toyota Camry Details Leaked Ahead Of Launch This Week

नई टोयोटा कैमरी में पहले से ज्यादा प्रीमियम और सेफ्टी फीचर मिलेंगे। सबसे पहले बात करते हैं सेफ्टी फीचर के बारे में... नई कैमरी में सुरक्षा के लिए नौ एयरबैग आएंगे। इसके अलावा एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर भी आयेंगे।

कंफर्ट के लिए इस में 9-स्पीकर वाला जेबीएल डोलबाय ऑडियो सिस्टम, 26.5 सेमी चौड़ा सबवुफर, वायरलैस चार्जिंग, ड्यूल यूएसबी पोर्ट, ट्रिपल-जोन एसी, रियर आर्मरेस्ट, कैपेसिटिव टचस्क्रीन, लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेट ऑडियो कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर आएंगे। थाईलैंड में उपलब्ध टोयोटा कैमरी में रडार-बेस क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है। देखने वाली बात ये है कि कंपनी भारत आने वाली नई कैमरी में यह फीचर देती है या नहीं।

यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी मर्सिडीज-बेंज सीएलए कूपे में, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा कैमरी 2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience