जनवरी 2019 में लॉन्च होंगी ये पांच शानदार कारें
प्रकाशित: जनवरी 04, 2019 12:08 pm । dinesh
- 21 Views
- Write a कमेंट
नया साल शुरू होने के साथ ही भारत के कार बाजार में नई कारों की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। भारत में इस साल कई नई और पुरानी कारों के अपडेट मॉडल आने हैं। कुछ नई कार कंपनियां भी इस साल भारत में कदम रखने वाली है। इन्हीं चर्चाओं के बीच हम लेकर आएं हैं उन पांच कारों की जानकारी, जिन्हें इसी महीने यानी जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाना है। तो आइए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इनके बारे में...
- लॉन्च: 23 जनवरी 2019
- संभावित कीमत: 4 लाख रूपए से 5.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम)
मारूति की नई वैगन-आर 23 जनवरी 2019 को लॉन्च होगी। नई वैगन-आर को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। इसका डिजायन भी नया होगा। नई वैगन-आर में इग्निस वाला 1.2 लीटर इंजन दिया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड आ सकते हैं। टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो और डैटसन गो से होगा।
2. निसान किक्स
- लॉन्च: जनवरी 2019
- संभावित कीमत: 10 लाख रूपए से 14 लाख रूपए (एक्स-शोरूम)
निसान किक्स को भी जनवरी में लॉन्च किया जाना है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है। निसान कारों की रेंज में इसे टेरानो के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इस में रेनो कैप्चर वाले इंजन मिलेंगे। यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स में आएगी। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरिएंट में साइड एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी, 360 डिग्री कैमरा (सेगमेंट फर्स्ट) और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे। निसान किक्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारूति एस-क्रॉस और रेनो कैप्चर से होगा।
3. टाटा हैरियर
- लॉन्च: 23 जनवरी 2019
- संभावित कीमत: 13 लाख से 18 लाख रूपए (एक्स-शोरूम)
टाटा हैरियर 23 जनवरी को लॉन्च होगी, इसी दिन मारूति की नई वैगन-आर भी आएगी। टाटा हैरियर कंपनी की पहली कार है, जिसे नए ओमेगा एआरसी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। लॉन्चिंग के समय यह केवल 2.0 लीटर डीज़ल इंजन में आएगी, इसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड आएंगे। ऊपर वाले वेरिएंट में छह एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, ईएसपी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी आएंगे। टाटा हैरियर का मुकाबला जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
- लॉन्च: 18 जनवरी 2019
- संभावित कीमत: 38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम)
टोयोटा 18 जनवरी 2019 को भारत में आठवीं जनरेशन की कैमरी सेडान उतारेगी। नई कैमरी केवल हाइब्रिड अवतार में आएगी। इसे नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इस में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 88 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। पेट्रोल इंजन की पावर 178 पीएस और टॉर्क 221 एनएम होगा, वहीं दोनों की संयुक्त पावर 211 पीएस होगी। नई कैमरी में ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा। नई कैमरी की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा कैमरी की कीमत 38 लाख रूपए के आसपास है।
- लॉन्च: 24 जनवरी 2019
- संभावित कीमत: 70 लाख रूपए (एक्स-शोरूम)
मर्सिडीज-बेंज, वी-क्लास के साथ भारत के लग्ज़री एमपीवी सेगमेंट में अपना लक आजमाने की कोशिश कर रही है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। अगर कार की मांग अच्छी रहती है तो कंपनी इसे भारत में भी तैयार कर सकती है। भारत में अभी कोई भी लग्ज़री एमपीवी उपलब्ध नहीं है, ऐसे में सीधे तौर पर इसका मुकाबला किसी भी कार से नहीं होगा। वी-क्लास में 2.0 लीटर का बीएस-6 डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। यही इंजन सी-क्लास में भी लगा है। इसकी पावर 194 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। सी-क्लास में यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
यह भी पढें :