• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    2019 स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रूपए

    प्रकाशित: जनवरी 17, 2019 11:35 am । सॉनी

    17 Views
    • Write a कमेंट

    अगर आप स्कोडा के पुराने ग्राहक हैं और सुपर्ब सेडान पर अपग्रेड होना चाहते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। स्कोडा ने सुपर्ब सेडान का अपडेट कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च है। इसे खासतौर पर कंपनी के पुराने ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इसकी कीमत 23.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। सुपर्ब स्टाइल से यह 2 लाख रूपए सस्ती है।

    कॉर्पोरेट एडिशन में रेग्यूलर सुपर्ब वाला 1.8 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 180 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। अगर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो कंपनी इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी जोड़ सकती है। इसके माइलेज का दावा 14.64 किमी प्रति लीटर है। कॉर्पोरेट एडिशन में डीज़ल इंजन नहीं लगा है।

    कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत सुपर्ब स्टाइल से दो लाख रूपए कम है, इसके बावजूद भी इसके सेफ्टी फीचर में कटौती नहीं हुई है। इस में स्टाइल वेरिएंट की तरह 8 एयरबैग, मल्टी-कोलिजन ब्रेक असिस्ट और अडेप्टिव फ्रंट लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस में रियर-व्यू कैमरा भी लगा है।

    कंफर्ट के लिए इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इंफोटेंमेंट यूनिट स्कोडा मीडिया कमांड एप सपोर्ट करती है, जिससे पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर रेडियो, म्यूजिक और नेविगेशन फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं।

    स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन दो कलर कैंडी व्हाइट और मैग्नेटिक ब्राउन में उपलब्ध है। कॉर्पोरेट एडिशन पर 4 साल का सर्विस पैक भी मिलेगा, इस में 4 साल की वारंटी, 4 साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 4 साल का ऑप्शनल मैंटेनेंस पैकेज शामिल है।

    यह भी पढें : नई टोयोटा कैमरी से जुड़ी जानकारियां हुईं लीक

    was this article helpful ?

    स्कोडा सुपर्ब 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है