स्कोडा ने दिखाई कारॉक एसयूवी की झलक
प्रकाशित: मई 15, 2017 12:52 pm । raunak । स्कोडा कारॉक
- 11 Views
- Write a कमेंट
चेक कार कंपनी स्कोडा ने अपनी जल्द आने वाली कारॉक एसयूवी की टीज़र इमेज़ जारी की है, यह स्कोडा येती की जगह लेगी। इस पर से स्वीडन में 18 मई को पर्दा उठेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे इस साल के अंत तक उतारा जाएगा, भारत में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
कुछ समय पहले कारॉक एसयूवी की कवर की हुईं तस्वीरें सामने आई थीं, जिन से ऐसा लग रहा था मानो कारॉक, मिनी कोडिएक यानी कोडिएक का ही छोटा अवतार हो। नई तस्वीरें भी कोडिएक की याद दिलाती हैं, लेकिन इस में कुछ ऐसे फीचर हैं जो इसे कोडिएक से अलग बनाते हैं।
कारॉक में कोडिएक वाले स्प्लिट हैडलैंप्स दिए गए हैं, लेकिन इनका डिजायन अलग है, कारॉक में आयताकार शेप वाले हैडलैंप्स दिए गए हैं, जबकि कोडिएक में ज्यादा आकर्षक और ट्रेंडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। कोडिएक की तरह कारॉक में भी सी-शेप वाले स्प्लिट-रैपराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं, इसकी एलईडी लाइट गाइड टेलगेट तक फैली हुई है।
स्कोडा ने कारॉक के सेंट्रल कंसोल की भी झलक दिखाई है। इसका लेआउट कोडिएक जैसा ही है, इस में ऑक्टाविया फेसलिफ्ट वाला ऑल-ग्लास इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कारॉक एसयूवी में वर्टिकल शेप वाले एसी वेंट्स दिए गए हैं जो कोडिएक की तुलना में कम चौड़े और आकार में छोटे हैं।
कारॉक में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके चारों दरवाजों के ऊपरी हिस्से में एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप दी गई है, यही फीचर डैशबोर्ड पर भी देखा जा सकता है। एम्बिएंट लाइटिंग के लिए 10 कलर का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढें : क्या उम्मीदें हैं स्कोडा कारॉक से, जानिये यहां