• English
  • Login / Register

स्कोडा कोडिएक टॉप मॉडल की प्राइस में हुई दो लाख रुपये की कटौती

संशोधित: अप्रैल 02, 2024 06:20 pm | सोनू | स्कोडा कोडिएक

  • 135 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कोडिएक केवल टॉप मॉडल एल एंड के में उपलब्ध है, इसके स्टाइल और स्पोर्टलाइन वेरिएंट को बंद कर दिया गया है

Skoda Kodiaq L&K

  • स्कोडा कोडिएक एल एंड के वेरिएंट की प्राइस में 2 लाख रुपये की कटौती हुई है, अब इसकी कीमत 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

  • कोडिएक एसयूवी के टॉप वेरिएंट में हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा और डायनामिक चेसिस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • नई स्कोडा कोडिएक एसयूवी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ चुका है, भारत में इसे 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में स्कोडा ने कोडिएक एसयूवी की वेरिएंट लिस्ट को अपडेट किया है जिसके चलते यह गाड़ी अब केवल टॉप मॉडल एल एंड के में ही उपलब्ध है। कंपनी ने कोडिएक एल एंड के वेरिएंट की प्राइस में भी कटौती की है, इस वेरिएंट की कीमत अब 41.99 लाख रुपये से 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर पहुंच गई है।

कोडिएक एल एंड के वेरिएंट फीचर

Skoda Kodiaq interior

चूंकि स्कोडा कोडिएक कंपनी की फ्लैगशिप कार है, ऐसे में यह अपने आप में ही फीचर लोडेड है, इसके एल एंड के वेरिएंट में डायनामिक चेसिस कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 360-डिग्री व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Skoda Kodiaq L&K interior

स्कोडा कोडिएक एल एंड के वेरिएंट में वेरिएंट एक्सक्लूसिव कॉस्मेटिक डिटेलिंग भी मिलती है जिसमें एक्सटीरियर व इंटीरियर पर 'लॉरिन एंड क्लेमेंट' ब्रांडिंग शामिल है।

इंजन ऑप्शन

स्कोडा कोडिएक भारतीय वर्जन 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) के साथ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।

नई स्कोडा कोडिएक से जुड़ी डिटेल्स

Here Are 5 Things You Should Know About The Newly Unveiled 2024 Skoda Kodiaq

नई स्कोडा कोडिएक एसयूवी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में अक्टूबर 2023 में पर्दा उठा था। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिज़ाइन और केबिन लेआउट एकदम नया है, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर भी दिए गए हैं। हालांकि, इसमें इंजन ऑप्शंस मार्केट अनुसार दिए जाएंगे। भारत में यह गाड़ी केवल पेट्रोल-ऑटोमेटिक एब्डल्यूडी ऑप्शन के साथ आना जारी रहेगी। नई स्कोडा कोडिएक में 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-इनपुट क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कंपेरिजन

Skoda Kodiaq top and rear

स्कोडा कोडिएक एसयूवी का मुकाबला जीप मेरिडियन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर से है।

यह भी देखेंः स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience