कोडिएक नाम से आ सकती है स्कोडा की नई क्रॉसओवर एसयूवी
प्रकाशित: दिसंबर 23, 2015 11:52 am । manish
- 13 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा जल्द ही डी-सेगमेंट यानी बड़ी और लग्जरी कारों के सेगमेंट में नई क्रॉसओवर एसयूवी लेकर आने वाली है। कंपनी की ओर से अभी तक इस एसयूवी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इसे स्कोडा कोडिएक नाम दिया जा सकता है। पहले अटकलें चल रही थीं कि इसे स्कोडा पोलर या स्कोडा स्नोमैन नाम मिल सकता है। इसके अगले साल आने की संभावना है। ये येती को रिप्लेस नहीं करेगी। इसे स्कोडा की कारों में सबसे ऊपर पोजिशन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: स्कोडा येती के वेरिएंट्स को मिले नए नाम
ऑटोबिल्ड की रिपोर्ट के अनुसार कोडिएक को 2016-पेरिस मोटर शो में पेश किया जाएगा। जो 1 से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा। बात करें स्कोडा कोडिएक की तो यह फॉक्सवेगन के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। कार टिग्वॉन एक्सएल एसयूवी का बजट वर्जन होगा। जिसे भारतीय व चीन के बाजार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: स्कोडा सुपर्ब का थर्ड जनरेशन चीन में लाॅन्च
पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है इसे कई इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। जो 1.4-लीटर से लेकर 2.0-लीटर तक की रेंज में होंगे। इसमें पेट्रोल (टीएसआई) व टर्बो-डीज़ल (टीडीआई) दोनों इंजन मिलेंगे। कार को 7-स्पीड डीएसजी व 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स के साथ पेश किया जा सकता है।
सोर्सः ऑटोबिल्ड