स्कोडा ऑटो-फोक्सवैगन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरप्रताप बोपाराय ने दिया इस्तीफा, कुशाक व टाइगन जैसी मेड इन इंडिया कारें इन्हीं की देन
प्रकाशित: दिसंबर 15, 2021 06:57 pm । भानु । स्कोडा कुशाक
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरप्रताप बोपाराय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 1 जनवरी 2022 से इस पद पर अंतरिम प्रबंधन निदेशक के तौर पर क्रिश्चियन काह्न वॉन सेलेन काबिज होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि गुरप्रताप बोपाराय ने स्कोडा ऑटो में मैनेजिंग डायरेक्टर का पद अप्रैल 2018 में संभाला था। बाद में उन्हें फोक्सवैगन की तीन कंपनियों के प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया जिनमें स्कोडा ऑटो, फोक्सवैगन ऑटो और फोक्सवैगन सेल्स शामिल हैं। कुल मिलाकर वे अब तक फोक्सवैगन ग्रुप के स्कोडा, फोक्सवैगन, ऑडी, पोर्श और लेंबॉर्गिनी जैसे ब्रांड्स का कामकाज देख रहे थे।
स्कोडा फोक्सवैगन की 'इंडिया 2.0' स्ट्रेटिजी भी बोपाराय द्वारा ही तैयार की गई है जिसके तहत स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन जैसी कारें लॉन्च हुई और आने वाले समय में भी कई कारें लॉन्च की जाएंगी। इन मेड इन इंडिया कार को लॉन्च होते ही भारत में अच्छा खासा रिस्पान्स भी मिल रहा है।
यह भी पढ़े: स्कोडा स्लाविया रिव्यू : फर्स्ट इंप्रेशन
एक तरफ स्कोडा के लाइनअप में कुशाक, ऑक्टाविया और सुपर्ब शामिल हैं और आने वाले समय में कोडियाक फेसलिफ्ट और स्लाविया सेडान को भी लॉन्च किया जाएगा। दूसरी तरफ फोक्सवैगन के लाइनअप में पोलो, टाइगन, वेंटो और टिग्वान शामिल हैं। 2022 में फोक्सवैगन वेंटो को रिप्लेस करने के लिए वर्टस सेडान को लॉन्च किए जाने की तैयारी भी की जा रही है।
अपने इस्तीफे को लेकर बोपाराय ने कहा कि “स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में इस शानदार टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मेरे लिए ये निर्णय लेना काफी कठिन था। हमने एक साथ जो कुछ हासिल किया है उस पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है और मुझे विश्वास है कि टीम ये सिलसिला ऐसे ही जारी रखेगी। अंत में मैं थॉमस शेफर, क्रिश्चियन काह्न वॉन सेलेन और हेडक्वार्टर की पूरी टीम को इंडिया ऑपरेशन के लिए उनके समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि "सभी के प्रयासों से सप्लाय चेन में बाधाएं आने पर भी इंडिया 2.0 एक सही समय पर लॉन्च किया गया जिसके लिए मैं पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं।"
हालांकि इन सबके बीच बोपाराय के इस्तीफा देने के पीछे के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है जो आने वाले समय मे सामने आने की उम्मीद है। ऑफिशियल तौर पर बोपाराय के दूसरी किसी कंपनी को जॉइन करने की बात भी नहीं दी गई है।
यह भी देखें : स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful