मारुति ई विटारा का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार?
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को भारत में मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6 और एमजी जेडएस ईवी जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा। यदि आप 17 लाख रुपये से 25 लाख रुपये बजट वाली कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ई विटारा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या आपको ई विटारा का इंतजार करना चाहिए या फिर इसके मुकाबले में मौजूद क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई6, एमजी जेडएस ईवी में से किसी एक को चुनना चाहिए।
ये जानने से पहले मारुति ई विटारा की संभावित कीमत के साथ-साथ इसके मुकाबले में मौजूद कारों की कीमत पर डालते हैं एक नजर :-
कीमत
मॉडल |
प्राइस |
मारुति ई विटारा |
17 लाख रुपये से 22.50 लाख रुपये (संभावित) |
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक |
17.99 लाख रुपये से 24.38 लाख रुपये |
टाटा कर्व ईवी |
17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये |
महिंद्रा बीई 6 |
18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये |
एमजी जेडएस ईवी |
18.98 लाख रुपये से 26.64 लाख रुपये / 13.99 लाख रुपये से 20.76 लाख रुपये (बैटरी एज ए सर्विस स्कीम के साथ) * |
*एमजी जेडएस ईवी के साथ बैटरी-ऐज-ए-सर्विस (बास) पैक दिया गया है जो कि एक बैटरी रेंटल स्कीम है जो इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत को 4.99 लाख रुपये तक कम कर देती है। आपको बैटरी रेंटल कॉस्ट के रूप में 4.5 रुपये प्रति किमी का भुगतान करना होगा।
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक : रिलाएबिलिटी और फीचर लोडेड केबिन के लिए खरीदें
रेगुलर हुंडई क्रेटा की तरह क्रेटा इलेक्ट्रिक भी फीचर लोडेड कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और को-ड्राइवर सीट के लिए बॉस मोड फंक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक ड्राइवर डिस्प्ले और एक इंफोटेनमेंट के लिए), 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसके साथ फ्रंट-एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
बैटरी पैक |
42 केडब्ल्यूएच |
51.4 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
135 पीएस |
171 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
200 एनएम |
एआरएआई सर्टिफाइड रेंज |
390 किलोमीटर |
473 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
टाटा कर्व ईवी : एसयूवी-कूपे डिजाइन और ज्यादा पावरफुल पावरट्रेन के लिए खरीदें
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में क्रेटा ईवी की तरह दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन :-
स्पेसिफिकेशन |
मीडियम रेंज |
लॉन्ग रेंज |
बैटरी पैक |
45 केडब्ल्यूएच |
55 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
150 पीएस |
167 पीएस |
टॉर्क |
215 एनएम |
215 एनएम |
एआरएआई सर्टिफाइड रेंज |
502 किलोमीटर |
585 किलोमीटर |
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
इसमें एसयूवी-कूपे डिजाइन दी गई है जो कि मास-मार्केट कारों के लिए इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं है।
यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन पहली बार टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जल्द लॉन्च हो सकती है ये इलेक्ट्रिक कार
महिंद्रा बीई 6 : सेगमेंट-बेस्ट परफॉरमेंस और आकर्षक डिजाइन के लिए खरीदें
महिंद्रा बीई 6 की एक्सटीरियर डिजाइन अग्रेसिव है और एक्सटीरियर पर इसमें कई सारी कट व क्रीज लाइन मिलती है।
बीई 6 मारुति ई विटारा के मुकाबले में इकलौती कार है जिसमें रियर-एक्सेल-माउंटेड (आरडब्लूडी) मोटर दी गई है। इसमें बड़ा बैटरी पैक ऑप्शन भी दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2) |
557 किलोमीटर |
683 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
आरडब्ल्यूडी |
आरडब्ल्यूडी |
महिंद्रा बीई 6 कार में दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी टचस्क्रीन के लिए), 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और लेवल 2 एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और फॉरवर्ड-कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर शामिल हैं।
एमजी जेडएस ईवी : कम प्राइस में मिले ई विटारा जैसे फीचर
एमजी जेडएस ईवी सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसमें सिंगल 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी पैक |
50.3 केडब्ल्यूएच |
पावर |
177 पीएस |
टॉर्क |
280 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
461 किलोमीटर |
एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है। इसमें रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, वायरलैस फोन चार्जर और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और डिपार्चर वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
एमजी जेडएस ईवी बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ उपलब्ध है जिससे इस गाड़ी की कीमत 4.99 लाख रुपये तक कम हो जाती है। यदि आप इस प्लान को चुनते हैं तो आपको 4.5 रुपये प्रति किमी की दर से बैटरी सब्सक्रिप्शन शुल्क का भुगतान करना होगा।
मारुति ई विटारा : ऑल-राउंडर ईवी के लिए रुकें
ई विटारा मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
बैटरी पैक |
49 केडब्लूएच |
61 केडब्लूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
144 पीएस |
174 पीएस |
टॉर्क |
192.5 एनएम |
192.5 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
घोषणा होनी बाकी |
500 किलोमीटर से ज्यादा |
ड्राइवट्रेन |
एफडब्ल्यूडी* |
एफडब्ल्यूडी |
इस गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इनफिनिटी साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल डिस्क ब्रेक और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलिजन मिटिगेशन असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
यदि आप कोई ऑल-राउंडर इलेक्ट्रिक कार चाहते हैं तो आप मारुति ई विटारा के लिए इंतजार कर सकते हैं।