महिन्द्रा स्कॉर्पियो में मिलेगा नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
संशोधित: जून 28, 2017 02:36 pm | akas | महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 14 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने कुछ हफ्तों पहले स्कॉर्पियो के ऑटोमैटिक वेरिएंट को बंद किया था, ऑटोमैटिक वेरिएंट को कंपनी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था, इस में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया था। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल टॉप वेरिएंट एस10 टू-व्हील-ड्राइव और एस10 ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलता था, अब कंपनी स्कॉर्पियो को नए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारने की योजना पर काम कर रही है।
कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार नया गियरबॉक्स जापान की कंपनी एसिन ने तैयार किया है, एक्सयूवी500 में भी इसी कंपनी का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगा है, कयास लगाए जा रहे हैं कि स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 के गियरबॉक्स अलग-अलग होंगे, इसकी वजह इनका ड्राइविंग लेआउट है, स्कॉर्पियो का इंजन पिछले पहियों पर पावर देता है, जबकि एक्सयूवी500 का इंजन अगले पहियों पर पावर देता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा नए गियरबॉक्स वाली स्कॉर्पियो को त्यौहारी सीज़न पर उतार सकती है। मौजूदा स्कॉर्पियो को कंपनी ने सितंबर 2014 में उतारा था, अब इस में बदलाव की जरूरत है।
स्कॉर्पियो में 2.2 लीटर का एम-हॉक डीज़ल इंजन लगा है, जो 122 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। दिलचस्प बात ये है कि यही इंजन एक्सयूवी500 में भी लगा है, इसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है। स्कॉर्पियो की कीमत 9.29 लाख रूपए से शुरू होकर 15.3 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है, इसका मुकाबला टाटा सफारी स्ट्रॉर्म से है।
यह भी पढें : फोर्ड एंडवेर के मैनुअल वेरिएंट हुए बंद