दिसंबर में टाटा की टियागो, टिगॉर, नेक्सन और सफारी समेत इन कारों पर मिल रहा है 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: दिसंबर 03, 2021 05:10 pm । स्तुति । टाटा सफारी 2021-2023
- 4.4K Views
- Write a कमेंट
- हैरियर और सफारी कार पर अधिकतम 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
-
टाटा टियागो और टिगॉर पर 25,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
नेक्सन और नेक्सन ईवी पर 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
पंच माइक्रो एसयूवी और अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक पर कोई भी ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
-
सभी ऑफर्स की वैधता 2021 के अंत तक है।
टाटा मोटर्स इस महीने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सभी ऑफर्स की वैधता 2021 के अंत तक है।
यहां देखें टाटा के मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:-
टाटा टियागो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
25,000 रुपये तक |
ऊपर बताए गए ऑफर्स टियागो के मिड वेरिएंट एक्सटी और एक्सटीओ पर ही दिए जा रहे हैं।
इसके बाकी वेरिएंट (ऊपर दिए गए वेरिएंट के अलावा) और टियागो एनआरजी पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
टाटा की इस कॉम्पेक्ट हैचबैक कार की प्राइस 4.99 लाख रुपये से 7.07 लाख रुपये के बीच है।
टाटा टिगॉर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
25,000 रुपये तक |
टिगॉर के सभी वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
टाटा की इस सब-4 मीटर सेडान कार की प्राइस 5.67 लाख रुपये से 7.84 लाख रुपये के बीच है।
टाटा नेक्सन (केवल डीजल)
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल |
15,000 रुपये तक |
टाटा अपनी नेक्सन कार के डीजल वेरिएंट के साथ एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट पर कोई भी फायदे नहीं मिल रहे हैं।
इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के डार्क एडिशन पर कोई भी ऑफर नहीं मिल रहे हैं।
टाटा नेक्सन के डीजल वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये से 13.16 लाख रुपये के बीच है।
टाटा नेक्सन ईवी
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल |
15,000 रुपये तक |
आईसीई वेरिएंट की तरह ही नेक्सन ईवी कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
यह ऑफर्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के डार्क एडिशन वेरिएंट पर मान्य नहीं है।
नेक्सन ईवी की प्राइस (डार्क एडिशन को छोड़कर) 14.24 लाख रुपये से 16.65 लाख रुपये के बीच है।
टाटा हैरियर
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
40,000 रुपये तक |
कुल |
40,000 रुपये तक |
टाटा की इस मिड-साइज़ 5-सीटर एसयूवी कार पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
यदि आप इसके डार्क एडिशन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कार पर आपको 20,000 रुपये तक के ऑफर मिल सकेंगे।
हैरियर कार की प्राइस 14.39 लाख रुपये से शुरू होकर 21.19 लाख रुपये तक जाती है।
टाटा सफारी
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
40,000 रुपये तक |
कुल |
40,000 रुपये तक |
टाटा सफारी पर हैरियर की तरह ही 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
हालांकि, यह ऑफर्स इस एसयूवी के गोल्ड एडिशन पर मान्य नहीं है।
इस थ्री-रो एसयूवी कार की प्राइस 14.99 लाख रुपये से 22.15 लाख रुपये (गोल्डन एडिशन को छोड़कर) के बीच है।
नोट : यह ऑफर्स मॉडल, वेरिएंट और राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए हम आपको नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।