रोल्स रॉयस ने दिखाई नई फैंटम की झलक
प्रकाशित: जुलाई 20, 2017 02:31 pm । rachit shad । रोल्स-रॉयस फैंटम
- 20 व्यूज़
- Write a कमेंट
लग्ज़री कारों की बादशाह मानी जाने वाली रोल्स रॉयस ने नई फैंटम की तस्वीर जारी की है, इसे 27 जुलाई को होने वाले ‘दी ग्रेट एट फैंटम्स’ इवेंट के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
इस इवेंट में नई फैंटम के अलावा पुरानी जनरेशन की सभी फैंटम को पेश किया जाएगा, इस के अलावा उन 18 फैंटम को भी यहां रखा जाएगा जिन्हें कंपनी ने राज्य प्रमुख, सैलेब्रिटिज और राज परिवारों के लिए तैयार की थी। संभावना है कि महारानी एलिजाबेथ-2 की फैंटम-6 लिमोजीन और मशहूर सिंगर-राइटर जॉन लेनन की कस्टमाइज वाली येलो फैंटम-5 भी इस इवेंट में दिखाई जाएगी।
अब बात करते हैं फैंटम-8 की, नई फैंटम को मजबूत पर कम वज़नी नए एल्यूमिनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, कम वज़नी होने की वजह से इसका माइलेज बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि नई जनरेशन की घोस्ट और डॉन को भी इस नए प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। कंपनी ने इंजन से जुड़ी जानकारी अभी तक नहीं दी है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पुरानी फैंटम वाला 6.75 लीटर का वी12 इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है।
- Renew Rolls Royce Phantom Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful