Login or Register for best CarDekho experience
Login

मिलिये दुनिया की सबसे लग्ज़री एसयूवी से...

प्रकाशित: मई 11, 2018 11:54 am । dinesh

Rolls-Royce Cullinan

रोल्स-रॉयस ने दुनिया की सबसे लग्ज़री एसयूवी कलिनन से पर्दा उठा दिया है। इसे कंपनी ने पहली बार दिसंबर 2016 में पेश किया था। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 5 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला बेंटले बेंटेएगा से होगा।

Rolls-Royce Cullinan

रोल्स-रॉयस कलिनन को एल्यूमिनियम स्पेस फ्रेम पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर फैंटम भी बनी है। कलिनन में आगे की तरफ कंपनी की पारंपरिक ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर आयताकार हैडलैंप्स लगे हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां कर्व लाइनें दी गई हैं, जो आगे वाले हिस्से से शुरू होकर पीछे वाले हिस्से तक जाती हैं। इसके दरवाजों को भी अग्रेसिव लुक दिया गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बूट का डिजायन रोल्स-रॉयस की सन 1930 वाली डी-बेक की याद दिलाता है। टेल लैंप्स का डिजायन रोल्स-रॉयस की दूसरी कारों से मिलता-जुलता है।

Rolls-Royce Cullinan

रोल्स-रॉयस कलिनन की लंबाई 5341 एमएम, चौड़ाई 2164 एमएम और ऊंचाई 1835 एमएम है। यह बेंटले बेटेएगा से 200 एमएम ज्यादा लंबी और 166 एमएम ज्यादा चौड़ी है। कलिनन का व्हीलबेस 3295 एमएम है, जो कि बेंटले बेंटेएगा से 303 एमएम ज्यादा बड़ा है। कलिनन का बूट स्पेस बेंटेएगा से 600 एमएम ज्यादा बड़ा है।

Rolls-Royce Cullinan

रोल्स-रॉयस कलिनन के डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल और दरवाजों पर वुड फिनिशिंग दी गई है। इस में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नेविगेशन स्पोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।

Rolls-Royce Cullinan Bench Rear Seat

रोल्स-रॉयस कलिनन में पांच व्यक्ति बैठ सकते हैं। कलिनन में ग्लास पार्टिशन दिया गया है, जिसका इस्तेमाल लगेज़ के लिए किया जा सकता है।

Rolls-Royce Cullinan Individual Rear Seats

कलिनन की पीछे वाली सीटें आगे वाली सीटों से ज्यादा ऊंची है। इस में बड़ी विंडो और पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है।

Rolls-Royce Cullinan

रोल्स-रॉयस कलिनन में 6.75 लीटर का वी12 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 571 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव एसयूवी है। इस में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल शॉक अब्सॉर्बर एडजस्टमेंट सिस्टम दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर झटके नहीं लगने देता।

Rolls-Royce Cullinan

रोल्स-रॉयस का दावा है कि कलिनन दुनिया की सबसे एडवांस लग्ज़री एसयूवी है। इस में ड्राइवर असिस्टेंस, नाइट विज़न, विज़न असिस्ट, नाइट-टाइम वाइल्डलाइफ, पैडरेशन वार्निंग, अर्ल्टनेस असिस्टेंस, एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिसन वार्निंग, क्रॉस ट्रैफिक वार्निंग, लैन डिपार्चर, लैन चैंज वार्निंग, हाई रेज्यूलेशन हैड्स-अप डिस्प्ले और वाईवाई हॉटस्पॉट जैसे कई काम के फीचर दिए गए हैं।

Rolls-Royce Cullinan

यह भी पढें : ये रोल्स रॉयस है सबसे खास, जानिये क्यों

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 30 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत