नई किया सोनेट की बुकिंग हुई शुरू, जनवरी 2024 से मिलेगी इस एसयूवी कार की डिलीवरी
संशोधित: दिसंबर 20, 2023 11:12 am | स्तुति | किया सोनेट
- 579 Views
- Write a कमेंट
जो ग्राहक 20 दिसंबर को के-कोड के जरिए सोनेट फेसलिफ्ट को बुक करेंगे उन्हें डिलीवरी में प्राथमिकता मिलेगी
-
मौजूदा किया कस्टमर्स के-कोड जनरेट करके नई सोनेट कार को बुक कर सकते हैं।
-
प्रत्येक के-कोड का इस्तेमाल एक बुकिंग में किया जा सकता है और इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ भी शेयर किया जा सकता है।
-
किया ने सोनेट फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस देने जारी रखे हैं।
-
नई सोनेट एसयूवी में नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लेवल 1 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं।
-
2024 किया सोनेट की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
नई किया सोनेट एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इस कार को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी इसकी डिलीवरी जनवरी 2024 से देनी शुरू करेगी, जबकि इसके डीजल-मैनुअल वेरिएंट की डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होगी।
के-कोड से बुक कराने वाले ग्राहकों को डिलीवरी में मिलेगी प्राथमिकता
2024 सोनेट को बुक करने के लिए मौजूदा किया कस्टमर के-कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। के-कोड से सोनेट को बुक कराने वाले कस्टमर को कंपनी डिलीवरी में प्राथमिकता देगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि के-कोड केवल 20 दिसंबर तक रात्रि 11.59 तक की गई बुकिंग पर ही मान्य है।
यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट इन 8 फीचर के मामले में टाटा नेक्सन से है बेहतर, डालिए एक नजर
सोनेट एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खास?
फेसलिफ्ट सोनेट कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 70+ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लेवल 1 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इंजन में बदलाव नहीं
नई किया सोनेट कार में पुराने मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस: 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी), 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/115 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन फिर से शामिल हो गया है।
संभावित प्राइस व कंपेरिजन
2024 किया सोनेट की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से रहेगा।
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस