क्विड की ज्यादा डिमांड, रेनो 50 प्रतिशत तक बढ़ाएगी उत्पादन
प्रकाशित: दिसंबर 17, 2015 01:44 pm । nabeel । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 15 Views
- Write a कमेंट
एक वक्त था जब रेनो भारतीय कार बाजार में जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर थी। आज आलम ये है कि उसके प्रॉडक्ट की मांग इतनी बढ़ गई है कि उत्पादन को करीब–करीब 50 फीसदी तक बढ़ाना पड़ रहा है। यहां बात हो रही है रेनो क्विड की।
इस सितंबर में लॉन्चिंग के वक्त क्विड को 25 हजार बुकिंग मिलीं। अक्टूबर के आखिर तक यह आंकड़ा दोगुना होकर 50 हजार पर पहुंच गया, इसके साथ ही क्विड का वेटिंग पीरियड भी दो महीने से ज्यादा का हो गया। क्विड इतनी हिट हुई कि नवंबर में रेनो की ग्रोथ में 144 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ। अभी तक रेनो हर महीने करीब छह हजार क्विड बना रही थी।
भारी मांग को देखते हुए अब रेनो ने हर महीने आठ से 10 हजार क्विड कारें बनाने का फैसला किया है। उत्पादन में यह वृद्धि फरवरी या मार्च 2016 से लागू होगी। रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी का कहना है कि ‘क्विड हमारे लिए एक बड़ी सफलता है। हम ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ा रहे हैं। चेन्नई में आई बारिश हमारे लिए एक झटका था लेकिन फिर भी हम क्विड की मांग को पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं।’
क्विड को लेकर एक दिलचस्प बात ये है कि इसे कंपनी ने भारी छूट वाले दिसंबर सेलिब्रेशन ऑफर की सूची से भी बाहर रखा हुआ है। दिसंबर में स्टॉक खत्म करने और बिक्री के आंकड़े पाने के लिए कई कंपनियां भारी छूट वाले ऑफर दे रही हैं।
रेनो क्विड का फर्स्ट ड्राइव वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें : रेनो क्विड, 2015