रेनो 18 अप्रैल से शुरू करेगी सर्विस कैंप, कस्टमर्स को ये मिलेंगी सुविधाएं
रेनो ने 18 से 24 अप्रैल के बीच 7 दिवसीय सर्विस कैंप का आयोजन करने की घोषणा की है। पूरे भारत में रेनो के टचपॉइन्ट्स पर इस सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में रेनो के कस्टमर्स को फ्री कार चेकअप और कार वॉश के साथ साथ व्हीकल एसेसरीज,पार्ट्स और सर्विस पर डिस्काउंट जैसे अतिरिक्त फायदों की पेशकश की जाएगी।
कंपनी अपनी चुनिंदा एसेसरीज पर 50 प्रतिशत,लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत और चुनिंदा पार्ट्स,एक्सटेंडेड वॉरन्टी और सर्विसेज पर 10 प्रतिशत की छूट देगी। इसके अलावा चुनिंदा टायर ब्रांड्स पर भी स्पेशल ऑफर्स की पेशकश की जाएगी। इस स्पेशल रेनॉल्ट समर कैंप में भाग लेने वाले कस्टमर्स को फ्री गिफ्ट के साथ साथ उनका मनोरंजन करने के लिए बच्चों की पेंटिंग,ड्रॉइन्ग और क्विज कॉम्पिटशन का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं कंपनी की कुछ चुनिंदा वर्कशॉप्स पर हैल्थ चेकअप कैंप,कस्टमर एजुकेशन प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि भारत में रेनो कंपनी के करीब 8,00,000 कस्टमर्स हैं और इस सर्विस कैंपस क्वालिफाइड सर्विस टेक्नीशियन और कार एक्सपर्ट्स की देखरेख में कस्टमर्स की रेनॉल्ट कारों का चैकअप किया जाएगा।