रेनो के डीलरशिप पर पहुंची ‘क्विड’, डिलीवरी शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2015 12:13 pm । nabeel । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 11 Views
- 15 कमेंट्स
- Write a कमेंट
अगर आप रेनो क्विड के फेन है और उसे खरीदने का मन बनाकर डीलरशिप पर गए थे लेकिन भारी मांग के कारण आपको अपनी इच्छा को मन में दबाना पड़ा था। तो चिन्ता की कोई बात नहीं है क्योंकि आज से क्विड रेनो की डीलरशिप पर पहुंच चुकी है और कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी देना शुरू कर दिया है। जी हां, रेनो ने अपनी पहली एंट्री लेवल हैचबैक क्विड की डिलीवरी देना शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी इसपर 2 महिने का वेटिंग टाइम रखा गया है क्योंकि कंपनी के अनुसार क्विड की 25,000 से ज्यादा बुकिंग पहले ही हो चुकी है। अभी शुरूआती दौर में केवल मेट्रो शहरों में ही क्विड की डिलीवरी दी जाएंगी और आने वाले कुछ हफ्तों में बाकी शहरों में भी डीलरशिप पर इसे पहुंचा दिया जाएगा।
अधिक पढ़ें : रेनो क्विड ने छुआ 25,000 बुकिंग का आंकड़ा
आपको बता दें कि पिछले महिने में 24 सितम्बर को रेनो क्विड को देशभर में लाॅन्च किया गया था, जिसकी कीमत 2.56 लाख रूपए व टाॅप वेरिएंट की कीमत 3.53 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। अपनी किफायती कीमत और टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट के साथ डिज़ीटल स्पीडोमीटर जैसे एडवांस फीचर्स की वजह से खासी चर्चा में रही है। आप क्विड की लोकप्रियता का अंदाजा केवल इस बात से लगा सकते हैं कि अगर आज क्विड की बुकिंग की जाए तो मिड जनवरी में इसकी डिलीवरी मिलने की संभावना है। कंपनी ने क्विड मोबाइल एप भी लाॅन्च किया है जहां 5,000 के अग्रिम भुगतान के साथ क्विड की बुकिंग की जा सकती है।
अधिक पढ़ें : रेनो क्विड से मुकाबला कड़ा, मारूति और हुंडई ने लिया डिस्काउंट का सहारा
वैसे ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 25,000 बुकिंग के आंकड़े रेनो प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के लिए एक रिकाॅर्ड है जो निश्चित ही मारूति के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। इंडियन आॅटो मार्केट में रेनो क्विड का सीधा मुकाबला मारूति की एंट्री लेवल और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक अल्टो 800 से है।
अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न - रेनो क्विड बनाम मारूति सुजु़की अल्टो 800, अल्टो K-10, हुंडई इयोन व डटसन गो
परफोर्मेंस की बात करें तो इसमें रेनो क्विड में 800सीसी का 3-सिलेण्डर इंजन लगाया गया है 54 पीएस पावर और 72 एनएम टाॅर्क जनरेट करता है, वहीं कंपनी के अनुसार, 25.17 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देने में भी सक्षम है। इस कार में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं, वहीं की ओर से ग्राहकों के लिए एक्सेसरीज़ की लम्बी रैंज की पेशकश भी की गई है।
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful