रेनो क्विड इलेक्ट्रिक यूरोप में हुई लॉन्च, कीमत 15 लाख रुपये के करीब
संशोधित: मार्च 15, 2021 07:26 pm | स्तुति | रेनॉल्ट k-ze
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
- क्विड इलेक्ट्रिक को यूरोप में डासिया स्प्रिंग नाम से जाना जाता है।
- यह पर्सनल उपयोग के हिसाब से दो वेरिएंट में उपलब्ध है।
- इसकी ओवरऑल रेंज 230 किलोमीटर है और सिटी रेंज 305 किलोमीटर है।
- सरकारी सब्सिडी से पहले इसकी प्राइस भारतीय करेंसी के मुताबिक 15 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच है।
- रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक को भारत में 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक फ्रांस में लॉन्च हो गई है। यूरोपियन कंट्री में इस कार को रेनो की सहायक कंपनी डासिया ने स्प्रिंग नाम से पेश किया है जबकि कुछ जगहों पर ये कार रेनॉल्ट सिटी के-ज़ेडई नाम से भी जानी जाती है। यूरोप में सरकारी सब्सिडी से पहले इसकी प्राइस 16,990 यूरो रखी गई है।
डब्ल्यूएलटीपी (वर्ल्डवाइड हॉर्मोनाइज़्ड लाइट ड्यूटी व्हीकल्स टेस्ट प्रोसीज़र) के अनुसार यह गाड़ी 230 किलोमीटर तक की ओवरऑल रेंज तय करने में सक्षम है। वहीं, सिटी में इसकी रेंज 305 किलोमीटर है। रिजनरेटिव ब्रेकिंग के चलते इलेक्ट्रिक कारें सिटी में ज्यादा रेंज देती है। सिटी में कार को बार बार ब्रेक लगाने पड़ते हैं जिसके चलते इनकी बैटरी चार्ज होती रहती है। इसमें 27.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा है जो 44 पीएस की पावर और 125 एनएम का टॉर्क देता है।
फ्रांस के बाजार में इस गाड़ी को जनरल पब्लिक के लिए दो वेरिएंट्स में बेचा जाता है। इसके लोअर वेरिएंट में मैनुअल एसी, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, एलईडी डीआरएल और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वर्जन की कीमत 16990 यूरो है जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 15 लाख रुपये के करीब है।
वहीं, इसके कम्फर्ट प्लस मॉडल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, रियर कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। इस मॉडल के साथ 30 किलोवाट सॉकेट भी मिलता है। इस मॉडल की प्राइस 18,490 यूरो है जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 16 लाख रुपये के करीब है।
इसके अलावा क्विड ईवी में कई सारे चार्जिंग ऑप्शंस भी मिलते हैं। यह गाड़ी 2.3 किलोवाट चार्जर के जरिये 14 घंटे में 0 से 100 परसेंट तक चार्ज हो जाती है। वहीं, 3.7 किलोवाट चार्जर के जरिये इसे 8.5 घंटे और 7.4 किलोवाट चार्जर के जरिये पांच घंटे का समय लगता है। जबकि, 30 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिये यह गाड़ी 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
क्विड ईवी को भारत में पहले 2022 तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इस इलेक्ट्रिक कार का यहां जल्दी आना तय नहीं है। यहां कंपनी के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी काफी कमी है।
यह भी देखें: रेनॉल्ट क्विड ऑन रोड प्राइस