Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो-2016: रेनो ने पेश की 1000सीसी इंजन वाली ऑटोमैटिक क्विड

प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 02:35 pm । nabeelरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

मौके की नज़ाकत और बाजार की मांग को देखते हुए रेनो ने सही वक्त में सही दांव खेला है। कंपनी ने क्विड के पहले से ज्यादा पावरफुल और ऑटोमैटिक अवतार पेश कर दिया है। नई क्विड 1000सीसी इंजन और ईज़ी-आर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसकी ताकत 77बीएचपी और टॉर्क 90एनएम का है। कीमत चार लाख रूपए के करीब होगी। इसे साल के मध्य तक बाज़ार में उतारा दिया जाएगा।

क्विड से सबसे ज्यादा टक्कर हुंडई की इयॉन और मारूति की ऑल्टो के-10 को मिलेगी। इयॉन में 998सीसी का वीवीटी इंजन लगा है। वहीं ऑल्टो में 998सीसी का के-10 इंजन है। मौजूदा 800सीसी क्विड ने पहले से ही इस मुकाबले को रोमांचक बना रखा है। ये कार इयॉन और इस सेगमेंट की किंग कही जाने वाली ऑल्टो 800 को अभी भी कांटे की टक्कर दे रही है।

रेनो का यह कदम क्विड की बेशुमार सफलता को और आगे ले जाने वाला साबित होगा। वजह साफ है लॉन्चिंग के कुछ वक्त में ही 800सीसी इंजन वाली मौजूदा क्विड की बुकिंग 85000 के आंकड़े को पार कर गई है। क्विड को अपने एसयूवी जैसे डिज़ायन, किफायती दाम और इस सेगमेंट में पहले बार देखने को मिले कई फीचर्स की वजह से खूब सराहा गया है। पिछले साल 24 सितंबर को लॉन्च हुई ये कार दिसंबर बीतते-बीतते देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की सूची में भी शुमार हो गई।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो-2016: टाटा ने दिखाई काईट-5 कॉम्पैक्ट सेडान

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत