रेनो काइगर आज होगी लॉन्च, निसान मैग्नाइट और किया सोनेट को टक्कर देगी ये एसयूवी कार
प्रकाशित: फरवरी 15, 2021 10:24 am । सोनू
- 727 Views
- Write a कमेंट
- सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रेनो काइगर नौवीं कार होगी।
- कंपनी इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है।
- इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल (72पीएस) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100पीएस) का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें ऑप्शनल एयर प्यूरीफायर, 8.0 इंच टचस्क्रीन, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे।
- काइगर की प्राइस 5 लाख से 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
भारत के सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में रेनो काइगर (renault kiger) की आज नई एंट्री होने जा रही है। इस सेगमेंट की यह नौवी कार होगी। कंपनी काइगर एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल और स्पेसफिकेशन की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है। आज इसके वेरिएंट और प्राइस की जानकारी सामने आएगी।
रेनॉल्ट काइगर को निसान मैग्नाइट वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, हालांकि इसके फीचर और डिजाइन लेआउट इस कार से अलग है। कहा जा रहा है कि यह भी मैग्नाइट जितनी ही सुरक्षित होगी। मैग्नाइट को क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट : एक ही प्लेटफार्म पर तैयार हुई इन दोनों एसयूवी कारों में ये हैं 10 बड़े अंतर
काइगर कार में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑप्शनल एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल, फुली डिजिटल 7.0 इंच इंस्ट्रूमेंट पेनल, वायरलेस चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस अपकमिंग कार में चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
यह रेनो कार केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (100पीएए/160एनएम) का ऑप्शन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
भारत में रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 5 लाख से 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टोयोटा अर्बन क्रूजर, किया सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और निसान मैग्नाइट से होगा।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर इंटीरियर इमेज गैलरी : जानिए इसके केबिन में क्या मिलेगा खास