• English
  • Login / Register

रेनो डस्टर टर्बो लॉन्च, कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अगस्त 17, 2020 03:09 pm । सोनूरेनॉल्ट डस्टर

  • 8.7K Views
  • Write a कमेंट
  • डस्टर टर्बो में किक्स टर्बो वाला 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • यह इंजन 156 पीएस की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • डस्टर टर्बो में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
  • टर्बो मॉडल की प्राइस रेगुलर डस्टर से 2 लाख रुपये ज्यादा है। 
  • इसमें की-फोब के जरिए केबिन प्री-कूल और इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

रेनो डस्टर टर्बो (Renault Duster Turbo) भारत में लॉन्च हो गई है। यह डस्टर एसयूवी का पावरफुल वर्जन है, जिसकी कीमत 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है।

यहां देखिए रेनो डस्टर टर्बो की वेरिएंट वाइज प्राइसः-

वेरिएंट

1.5-litre petrol engine

1.3-litre turbo-petrol engine

वेरिएंट

8.59 लाख रुपये (+ 10,000)

10.49 लाख रुपये

आरएक्सजएस

9.39 लाख रुपये (+ 10,000)

11.39 लाख रुपये/ 12.99 लाख रुपये (सीवीटी)

आरएक्सजेड

9.99 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये/ 13.59 लाख रुपये (सीवीटी)

सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

रेनो ने डस्टर के बेस वेरिएंट से टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन शामिल किया है। हालांकि इसके टर्बो मॉडल की प्राइस रेगुलर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस वेरिएंट से करीब 2 लाख रुपये ज्यादा है। 

टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन जुड़ने के बाद यह कार अब दो पेट्रोल इंजन में मिलेगी, इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

 

1.5-लीटर पेट्रोल

1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

106 पीएस

156 पीएस

टॉर्क

142 एनएम

254 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

माइलेज

14.26 किलोमीटर प्रति लीटर

16 किलोमीटर प्रति लीटर/16.42 किलोमीटर प्रति लीटर

रेनो डस्टर टर्बो में निसान किक्स टर्बो वाला ही 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन की बदौलत अब किक्स और डस्टर सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार बन गई है। डस्टर के पावरफुल वेरिएंट में माइलेज को बढ़ाने के लिए आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया गया है। इसका टर्बो इंजन ना केवल नैचुरली एस्पेरेटेड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल है बल्कि ज्यादा माइलेज भी देता है। 

यह भी पढ़ें : इस फाइनेंशियल ईयर लॉन्च होंगी 10 लाख से 20 लाख रुपये तक के बजट वाली ये सात एसयूवी कारें

डस्टर का टर्बो इंजन किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा में दिए गए 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से भी 16 पीएस और 12 एनएम ज्यादा पावर आउटपुट जनरेट करता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि रेनो डस्टर की कम कीमत और ज्यादा परफॉर्मेंस के चलते अब यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट के ग्राहकों को भी अपनी ओर खींच सकती है।

रेनो डस्टर में केबिन प्री-कूल फीचर के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी) जैसे फीचर दिए गए हैं। नए टर्बो वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए हैं, इसके लिए ग्रिल, टेलगेट, रूफ रेल्स और फॉग लैंप के चारों ओर रेड हाइलाइटर दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें मिड वेरिएंट से 17 इंच के नए डायमंड कलट व्हील दिए गए हैं। 

सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है। वहीं कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 के टॉप मॉडल से भी है।

यह भी पढ़ें : इस माह रेनो की कारों पर मिल रहे हैं 80,000 रुपए तक के ऑफर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
amit mehra
Aug 17, 2020, 3:58:06 PM

Will a.w.d in turbo come in future ??

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience