Login or Register for best CarDekho experience
Login

पेरिस मोटर शो में होंडा ने दिखाया सिविक टायप-आर कॉन्सेप्ट

प्रकाशित: सितंबर 30, 2016 12:21 pm । cardekhoहोंडा सिविक

होंडा इन दिनों सिविक हैचबैक के नए अवतार पर काम कर रही है। इसे टायप-आर नाम दिया गया है। कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट पेरिस मोटर शो के दौरान पेश किया है। इसकी बिक्री अगले साल यूरोपीय बाजार में शुरू होगी।

कंपनी द्वारा दिखाए गए कॉन्सेप्ट में एल्युमिनियम फिनिश दी गई है। देखने में यह कार काफी आक्रामक नज़र आती है। होंडा का कहना है कि यह केवल प्रोटोटाइप है, संभावना है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन मौजूदा कॉन्सेप्ट जैसा या फिर उससे थोड़ा अलग हो सकता है।

डिजायन की बात करें तो टायप-आर काफी एयरोडायनामिक नज़र आती है। इसका बम्पर काफी दमदार और एयर इनटेक सेक्शन काफी चौड़ा है। एयर इनटेक सेक्शन में डायमंड कट डिजायन वाली ग्रिल लगी है। साइड में 20 इंच के चौड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। चौड़े टायर को देखते हुए होंडा ने इसके व्हील आर्च को भी ज्यादा चौड़ा किया है।

अब आते हैं पीछे की तरफ... आगे की तरह यहां भी कार्बन थीम को बरकरार रखा गया है। यहां डिफ्यूजर दिया गया है, जिसमें तीन एग्जॉस्ट पाइप लगे हुए हैं। कार का पिछला हिस्सा काफी आकर्षक बनाया गया है। यहां कंपनी ने काफी बारीकी से और अच्छा काम किया है। इसके बम्पर और सेंट्रल टेलपाइप पर ग्लॉसी रेड कलर में टायप-आर होंडा की बैजिंग दी गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में होंडा ने अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अटकलें हैं कि इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 350 पीएस की पावर देगा।

टायप-आर का प्रोडक्शन होंडा के ब्रिटेन स्थित प्लांट में होगा। फिलहाल तो इसके भारत आने की संभावनाएं कम ही हैं, लेकिन हाइपरफॉर्मेंस कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए हो सकता है कि होंडा इसे यहां भी उतारने का मन बनाए।

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत