Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा ने वापस बुलाई लैंड क्रूजर 300 एसयूवी की 250 से ज्यादा यूनिट्स

प्रकाशित: फरवरी 22, 2024 02:46 pm । सोनूटोयोटा लैंड क्रूजर 300

लैंड क्रूजर 300 के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ईसीयू सॉफ्टवेयर को रिप्रोग्राम करने के लिए वापस बुलाया गया है

टोयोटा ने लैंड क्रूजर 300 एसयूवी की भारत में 269 वापस बुलाई है। इन कारों के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ईसीयू (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) सॉफ्टेवयर को रिप्रोग्राम किया जाएगा। कंपनी ने 12 फरवरी 2021 से 1 फरवरी 2023 के बीच बनी टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की यूनिट्स को रिकॉल किया है।

अच्छी बात ये है कि अब तक कार के किसी पार्ट्स में खराबी की कोई जानकारी सामने नहीं है। टोयोटा के डीलरशिप प्रभावित व्हीकल ऑनर्स से संपर्क करेंगे और उनकी कार के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ईसीयू सॉफ्टवेयर को रिप्रोग्राम करेंगे।

कार ऑनर्स खुद भी टोयोटा इंडिया की वेबसाइट पर ‘सेफ्टी रिकॉल’ सेक्शन पर जाकर और व्हीकल आईडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईएन) या चेसिस नंबर डालकर अपनी गाड़ी का स्टेटस पता कर सकते है। आप नजदीकी टोयोटा डीलरशिप या कस्टमर केयर नंबर 1800-309-0001 पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने खरीदी मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600: करोड़ों में है इस कार की कीमत, रणवीर सिंह और तापसी पन्नू जैसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पास भी है ये गाड़ी

क्या गाड़ी चलाना है सेफ?

टोयोटा ने प्रभावित एसयूवी की कंडिशन को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा है। हम आपको यही सलाह देंगे कि अगर आपकी गाड़ी इस रिकॉल में आती है तो जितना जल्दी हो सके इसका इंस्पेक्शन करवा लें। लैंड क्रूजर की कीमत 2.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है और इस पर कुछ सालों का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा ने फ्लैटबेड ट्रक डिलीवरी सिस्टम किया शुरू, कस्टमर डिलीवरी से पहले सेल्स आउटलेट पर सेफ तरीके से नई कारें की जाएंगी ट्रांसपोर्ट

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 438 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत