टाटा टियागो ईवी की अब तक 10,000 से ज्यादा ग्राहकों को मिली डिलीवरी
संशोधित: मई 08, 2023 09:34 am | सोनू | टाटा टियागो ईवी
- 184 Views
- Write a कमेंट
इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था और इसकी डिलीवरी इस साल फरवरी में शुरू हुई थी
टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है और अब इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस इलेक्टिरक गाड़ी को दिसंबर 2022 तक 20,000 से ज्यादा मिल चुकी थी और अब इसने 10,000 से ज्यादा डिलीवरी का आंकड़ा पार कर लिया है। टाटा मोटर्स ने इस कार की डिलीवरी फरवरी में शुरू की थी और महज चार महीने में इस इलेक्ट्रिक हैचबैक ने यह रिकॉर्ड बनाया है।
टाटा टियागो ईवी दो बैटरी पैकः 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच में मिलती है। इसके स्मॉल बैटरी पैक मॉडल में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 61पीएस की पावर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वहीं बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल का पावर आउटपुट 75पीएस और 114एनएम है। इसके छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 250 किलोमीटर है जबकि बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 315 किलोमीटर है।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां
टाटा टियागो ईवी चार वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस लक्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सेगमेंट में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और एमजी कॉमेट ईवी से है।
यह भी देखेंः टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस