2024 होंडा अमेज vs मारुति डिजायर: जानिए कारदेखो इंस्टाग्राम पोल पर किस सेडान कार को किया गया ज्यादा पंसद
हाल ही में दोनों सेडान कार को न्यू जनरेशन अपग्रेड मिले हैं और अब ये पहले से ज्यादा प्रीमियम फीचर और सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस हो गई है। ऐसे में हमनें हमारे इंस्टाग्राम फॉलोअर से पूछा कि वे कौनसी सेडान कार पसंद करेंगे
हाल ही में लॉन्च हुई तीसरी जनरेशन होंडा अमेज और चौथी जनरेशन मारुति डिजायर के साथ सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। ये दोनों अपने सेगमेंट की पॉपुलर कार है और ऐसे में हमनें इंस्टाग्राम पोल के जरिए हमारे ऑडियंस से पूछा उन्हें इनमें से कौनसी सेडान कार ज्यादा पसंद है, जिसके नतीजे काफी दिलचस्प रहे जो कुछ इस प्रकार है:
हमारे दर्शकों ने किसे चुना?
कारदेखो इंस्टाग्राम पोल में हमनें एक आसान सा सवाल पूछा था: ‘‘आप कौनसी सब-4 मीटर सेडान कार चुनेंगे?’’ जिसमें दोनों सेडान कार के ऑप्शन दिए गए थे।
इस पोल में कुल 6404 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 51 प्रतिशत लोगों ने न्यू मारुति डिजायर को चुना। वहीं 2024 होंडा अमेज के पक्ष में 49 प्रतिशत वोट पड़े।
2024 होंडा अमेज vs न्यू मारुति डिजायर
ये दोनों एक ही सेगमेंट की कार है और इनका आपस में मुकाबला भी है, हालांकि इन दोनों में कुछ अंतर है। इन दोनों में ही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटड पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि डिजायर के इंजन में 3-सिलेंडर दिए गए हैं, जबकि अमेज में 4-सिलेंडर दिए गए हैं। इनके अलावा दूसरा बड़ा अंतर ये है कि डिजायर में ऑप्शनल फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी दी गई है, जबकि अमेज कार में ऐसा कोई विकल्प नहीं दिया गया है।
मारुति सुज़ुकी डिजायर में 82 पीएस/112 एनएम 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसके सीएनजी वर्जन का पावर आउटपुट 70 पीएस और 102 एनएम है, जिसके साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
फीचर की बात करें तो इन दोनों में काफी समानताए हैं जिनमें बड़ी टचस्क्रीन (डिजायर में 9-इंच जबकि अमेज में 8-इंच यूनिट), वायरलेस फोन चार्जर, और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) शामिल है। हालांकि दोनों में कुछ एक्सक्लूसिव फीचर भी दिए गए हैं, जैसे डिजायर में सेगमेंट-फर्स्ट सिंगल-पैन सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा, जबकि अमेज में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल है। हमनें दोनों सेडान कार का फीचर और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन भी किया है जिससे आपको दोनों में से अपने लिए सही गाड़ी का चयन करने में मदद मिलेगी।
प्राइस
मॉडल |
2024 होंडा अमेज |
2024 मारुति डिजायर |
कीमत |
8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये |
6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये |
सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
अमेज बेस मॉडल ज्यादा फीचर लोडेड होने के कारण इसकी शुरूआती प्राइस 8 लाख रुपये है जो डिजायर से ज्यादा से है। वहीं डिजायर का टॉप मॉडल भी अमेज से सस्ता है।
आप मारुति डिजायर और 2024 होंडा अमेज में से कौनसी सेडान कार खरीदना चाहेंगे और क्यों? हमें अपने विचार कमेंट में बताइए।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस