• English
    • Login / Register

    नई होंडा अमेज vs मारुति डिजायर: कौनसी सेडान कार खरीदें?

    संशोधित: दिसंबर 08, 2024 10:26 am | सोनू | होंडा अमेज

    • 1.6K Views
    • Write a कमेंट

    दोनों सेडान कार में कई नए सेगमेंट फर्स्ट फीचर और बेहतर सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, लेकिन दोनों में से कौनसी गाड़ी खरीदना सही रहेगा? जानेंगे आगे

    New Honda Amaze vs New Maruti Dzire: Specifications Compared

    सब-4 मीटर सेडान कार सेगमेंट इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है और इस वजह हाल ही में लॉन्च हुई नई होंडा अमेज और नई मारुति डिजायर है। ये दोनों सेडान कार नए अवतार में आई है और इन्हें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के साथ उतारा गया है। अगर आप अपने लिए सब-4 मीटर सेडान कार लेना चाहते हैं और यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि अमेज और डिजायर में से किसे खरीदें, तो आपकी सुविधा के लिए हमनें इन दोनों का प्राइस, फीचर, साइज, और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

    प्राइस

    2024 होंडा अमेज

    8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये

    2024 मारुति डिजायर

    6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये

    सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    न्यू डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है जो अमेज बेस मॉडल से 1.21 लाख रुपये ज्यादा सस्ती है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अमेज के बेस वेरिएंट में कई काम के और अच्छ फीचर दिए गए हैं। इसी तरह डिजायर टॉप मॉडल अमेज टॉप मॉडल से 76,000 रुपये सस्ता है।

    साइज

    2024 Amaze Side

     

    2024 होंडा अमेज

    2024 मारुति डिजायर

    अंतर

    लंबाई

    3995 मिलीमीटर

    3995 मिलीमीटर

    -

    चौड़ाई

    1733 मिलीमीटर

    1735 मिलीमीटर

    (-2 मिलीमीटर)

    ऊंचाई

    1500 मिलीमीटर

    1525 मिलीमीटर

    (-25 मिलीमीटर)

    व्हीलबेस

    2470 मिलीमीटर

    2450 मिलीमीटर

    + 20 मिलीमीटर

    बूट स्पेस

    416 लीटर

    382 लीटर

    + 34 लीटर

    New Maruti Dzire side

    दोनों सब-4 मीटर सेडान कार की लंबाई और चौड़ाई एक जैसी ही है। हालांकि डिजायर न्यू मॉडल नई अमेज से 25 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है। वहीं 2024 अमेज में बड़ा व्हीलबेस और ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है, जिसका मतलब ये हुआ कि इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है और लंबी ट्रिप के दौरान डिजायर के मुकाबले इसमें ज्यादा लगेज बैग ले जा सकते हैं।

    इंजन

    New Maruti Dzire new 1.2-litre 3-cylinder naturally aspirated petrol engine

     

    2024 होंडा अमेज

    2024 मारुति डिजायर

     

    इंजन

    1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल+सीएनजी

     

    पावर

    90 पीएस

    82 पीएस

    70 पीएस

     

    टॉर्क

    110 एनएम

    112 एनएम

    102 एनएम

     

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी*

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी^

    5-स्पीड एमटी

     

    माइलेज

    18.65 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) / 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)

    24.79 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) / 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी)

    33.75 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

     

    Honda Amaze 1.2-litre petrol engine

    • नई अमेज और डिजायर दोनों सेडान कार में एक समान कैपेसिटी वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इनमें इस्तेमाल हुए सिलेंडर की संख्या अलग है। डिजायर में 3-सिलेंडर यूनिट दी गई है, जबकि अमेज में 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। दोनों इंजन के पावर आउटपुट में थोड़ा-बहुत अंतर है।

    • मारुति सुज़ुकी डिजायर में पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है जो अमेज में उपलब्ध नहीं है। डिजायर का माइलेज अमेज से ज्यादा है। डिजायर मैनुअल अमेज मैनुअल से 6.75 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन 3.75 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देता है।

    यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

    फीचर

    2024 Amaze Dashboard

     

    2024 होंडा अमेज

    2024 मारुति डिजायर

    एक्सटीरियर

    एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    एलईडी फॉग लैंप

    एलईडी टेल लाइट्स

    शार्क-फिन एंटीना

    15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

    एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    एलईडी फॉग लाइट्स

    एलईडी टेल लाइट्स

    शार्क-फिन एंटीना

    15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

    इंटीरियर

    डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन थीम

    बेज फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

    लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

    डोरपैड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल

    कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन थीम

    बेज फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

    लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

    डोरपैड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल

    कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    फुटवेल लाइटिंग

    कंफर्ट

    सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

    वायरलेस फोन चार्जर

    कीलेस एंट्री

    पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

    रिमोट इंजन स्टार्ट (केवल सीवीटी के साथ)

    ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

    इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

    पीएम2.5 फ़िल्टर

    हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

    डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

    पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी के साथ)

    कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

    रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

    सिंगल-पैन सनरूफ (सेगमेंट-फर्स्ट)

    ऑटो-अप/डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

    क्रूज़ कंट्रोल

    इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

    वायरलेस फ़ोन चार्जर

    कीलेस एंट्री

    पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

    हाइट डजस्टेबल ड्राइवर सीट

    टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

    डे/नाइट आईआरवीएम

    इंफोटेनमेंट

    8-इंच टचस्क्रीन

    वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    6 स्पीकर

    9-इंच टचस्क्रीन

    वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    6-स्पीकर आर्कमी-ट्यून्ड साउंड सिस्टम

    सेफ्टी

    6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

    एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) (सेगमेंट-फर्स्ट)

    रियरव्यू और लेनवॉच कैमरा

    रियर पार्किंग सेंसर

    इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) ट्रैक्शन कंट्रोल (टीसी) के साथ

    रियर डिफॉगर

    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

    आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    एंटी-थेफ्ट अलार्म

    6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

    360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट-फर्स्ट)

    ईएससी

    रियर पार्किंग सेंसर

    रियर डिफॉगर

    सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

    सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

    टीपीएमएस

    आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    एंटी-थेफ्ट अलार्म

    New Maruti Dzire dashboard

    • दोनों सेडान कार में ऑल-एलईडी लाइटिंग, ब्लैक और बैज इंटीरियर थीम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। दोनों में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टीपीएमएस, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    • हालांकि डिजायर कार में सेगमेंट-फर्स्ट सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है, और ये दोनों फीचर अमेज गाड़ी में नहीं मिलते हैं। वहीं नई अमेज में पेडल शिफ्टर्स, रिमोट इंजन स्टार्ट, और एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल व लेन कीप असिस्ट जैसे कुछ एक्सक्लूसिव फीचर दिए गए हैं।

    कौनसी सेडान कार खरीदें?

    New Maruti Dzire

    नई मारुति डिजायर एक ऑल राउंडर पैकेज है जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई नए फीचर दिए गए हैं। इसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई है और ये मारुति की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पहली कार है। इसमें पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन दोनों का ऑप्शन दिया गया है और इसका माइलेज अमेज से ज्यादा है।

    2024 Maruti Dzire

    वहीं अमेज का सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स डिजायर के एएमटी से ज्यादा रिफाइंड है। इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और सेगमेंट-फर्स्ट एडीएएस फीचर दिए गए हैं। इसमें सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रिमोट इंजन स्टार्ट और पेडल शिफ्टर्स जैसे फीचर दिए गए हैं जो डिजायर में मौजूद नहीं है। अमेज कार का केबिन ज्यादा स्पेशियस है और इसका बूट स्पेस ज्यादा बड़ा है, जिसके चलते इसमें आप लंबी ट्रिप के दौरान ज्यादा सामान ले जा सकते हैं। ऐसे में अगर आपको ज्यादा स्पेशियस सेडान कार चाहिए जिसके केबिन में अच्छे फीचर और थोड़ा ज्यादा पावरफुल इंजन हो, तो अमेज लेना सही रहेगा।

    यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    F
    feroz
    Dec 5, 2024, 9:38:07 PM

    What's its safety rsting

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience