• English
  • Login / Register

अब आप भी खरीद सकते हैं टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक, कीमत 12.59 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2019 06:35 pm । सोनूटाटा टिगॉर ईवी 2019-2021

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

Now You Can Buy The Tata Tigor EV! Prices Start From Rs 12.59 Lakh

टाटा मोटर्स ने अपडेट टिगॉर इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है। यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। टाटा टिगॉर ईवी को पहले सरकारी बेड़े और टैक्सी सेगमेंट में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब इस कार को आप अपने निजी इस्तेमाल के लिए भी खरीद सकते हैं। शुरूआत में यह कार देश के चुनिंदा 30 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। 

वेरिएंट और प्राइस

 

एक्सई+

एक्सएम+

एक्सटी+

एक्स-शोरूम, दिल्ली

13.09 लाख रुपये

13.26 लाख रुपये

13.41 लाख रुपये

एक्स-शोरूम, पैन इंडिया

12.59 लाख रुपये

12.76 लाख रुपये

12.91 लाख रुपये

दिल्ली में प्राइवेट इस्तेमाल के लिए टिगॉर ईवी की कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं देश के बाकी शहरों में  इसकी शुरूआती कीमत 12.59 लाख रुपये है। सरकारी सब्सीडी कम करने के बाद टैक्सी सेगमेंट वालों के लिए इस कार की कीमत 9.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 

Now You Can Buy The Tata Tigor EV! Prices Start From Rs 12.59 Lakh

एआरएआई के अनुसार अपडेट टिगॉर ईवी की रेंज में इजाफा हुआ था। पहले यह कार फुल चार्ज में 142 किलोमीटर का सफर तय करती थी जबकि अब यह सिंगल चार्ज में 213 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। पहले इस में 16.2 केडब्ल्यूएच बैटरी लगी थी, जबकि अब इस कार में 21.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इस में 72वॉट 3-फेस एसी इंडक्शन मोटर लगी है, जो 41 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस में ड्राइव और स्पोर्ट दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। 

यह भी पढें : टाटा मोटर्स देश के चुनिंदा शहरों में 2020 तक स्थापित करेगी 300 फास्ट चार्जिंग स्टेशन

टाटा टिगॉर ईवी में दो चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं, जिन में एक रेग्यूलर चार्जिंग और दूसरा फास्ट चार्जिंग के लिए है। टाटा मोटर्स ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि इसकी बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लगेगा। 

पैसेंजर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्राइवर एयरबैग और एबीएस जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं मिड वेरिएंट से ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड दिया गया है। टिगॉर ईवी पर कंपनी तीन साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।

यह भी पढें : 2020 की शुरूआत में लॉन्च होगा टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन, 15 लाख रुपये हो सकती है कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा टिगॉर ईवी 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
kuldeep yadav
Oct 11, 2020, 7:44:47 AM

When will be tata tagor ev available for person user

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on टाटा टिगॉर ईवी 2019-2021

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience