Login or Register for best CarDekho experience
Login

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई होंडा सिटी का किया अवलोकन, देखें तस्वीरें

संशोधित: मई 20, 2022 12:05 pm | cardekho | होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

हाइड्रोजन से चलने वाली टोयोटा मिराई कार को ड्राइव करने के बाद अब परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई हाइब्रिड कार होंडा सिटी ई:एचईवी का भी अवलोकन किया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

होंडा ने अपनी पहली मास मार्किट सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिटी ई: एचईवी को मई के शुरुआत में ही लॉन्च किया है। भारत में इसकी प्राइस 19.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें स्मॉल बैटरी पैक लगा हुआ है, साथ ही इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (98 पीएस/127 एनएम) भी दिया गया है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 126 पीएस और 253 एनएम है। यह गाड़ी 26.5 किलोमीटर/लीटर का एवरेज माइलेज देती है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने क्लीनर मोबिलिटी की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 2030 तक भारत के अनुमानित कार्बन एमिशन को एक अरब टन तक कम करने के लक्ष्य के साथ परिवहन मंत्री ने कार निर्माताओं से भारत में फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल्स को मैन्युफैक्चर करने का भी आग्रह किया है।

... and its benefits to support hydrogen-based society for India.

Shri Gadkari assured that Green Hydrogen will be manufactured in India, Green Hydrogen refuelling stations will be established generating sustainable employment opportunities in the country. pic.twitter.com/6SQR52MHjc

— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) March 30, 2022

भारत में बेची जाने वाली कारों के लिए इन-हाउस क्रैश टेस्ट की शुरूआत करके सरकार ने व्हीकल्स के सेफ्टी सिस्टम में सुधार लाने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। परिवहन मंत्रालय हाइड्रोजन से चलने वाले फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसी अन्य क्लीन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इलेक्ट्रिक वाहनों के दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहा है। सरकार 1 अक्टूबर 2022 से सभी कारों में अनिवार्य रूप से छह एयरबैग को स्टैंडर्ड देने के प्लान की घोषणा भी कर चुकी है।

इंडियन मार्केट क्लीनर मोबिलिटी की दिशा में आगे बढ़ रहा है, वहीं ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर देश में धीरे-धीरे तैयार हो रहे हैं। वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की प्राइस आईसीई मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा है जिसके चलते ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बजाए पेट्रोल या डीजल मॉडल को खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कार कंपनियों का झुकाव भी अब सस्टेनेबल पावरट्रेन ऑप्शन की तरफ शिफ्ट हो रहा है।

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस क्रेटा को टक्कर देने वाली टोयोटा और मारुति की अपकमिंग कारें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार साबित होगी। दूसरी हाइब्रिड कारों की तरह ही इसे भी अपनी जरूरत अनुसार हाइब्रिड, इंजन-ओनली और प्योर ईवी मोड में स्विच किया जा सकेगा। सरकार भी अब ग्रीन और क्लीन मोबिलिटी को बढ़ावा दे रही है।

यह भी पढ़ें : 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का बेस वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, जल्द होगी लॉन्च

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 1882 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत