निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन से उठा पर्दा, मैग्नाइट एएमटी भी हुई शोकेस
प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2023 05:03 pm । स्तुति । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 418 Views
- Write a कमेंट
मैग्नाइट कुरो एडिशन को निसान और आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया है
- मैग्नाइट कुरो एडिशन में एक्सटीरियर व इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है।
- इसमें ब्लैक ग्रिल, अलॉय व्हील्स और डोर हैंडल्स, कुरो बैजिंग और रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं।
- इस एसयूवी कार में 1-लीटर नेचुरली पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
- निसान मैग्नाइट एसयूवी में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन पहले से मिलता है।
- इसके एएमटी वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले 55,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।
निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को भारत में शोकेस कर दिया गया है। कंपनी ने स्पेशल एडिशन मॉडल के साथ मैग्नाइट कार के नए एएमटी वर्जन से भी पर्दा उठाया है। कुरो एडिशन को निसान और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की पार्टरनशिप के तहत तैयार किया गया है। इन दोनों कारों की बिक्री अक्टूबर में शुरू हो सकती है।
मैग्नाइट एसयूवी के इस स्पेशल एडिशन मॉडल को स्टेल्दी ब्लैक शेड में उतारा गया है। एक्सटीरियर पर इसमें ब्लैक ग्रिल, अलॉय व्हील्स और रेड ब्रेक केलिपर्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट फेंडर पर कुरो बैजिंग भी मिलती है।
इसके केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम मिलती है। केबिन के अंदर इसमें सीट कवर, डोर हैंडल्स, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स पर भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।
कुरो एडिशन मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें भी 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई की कारें हुईं पहले से ज्यादा सेफ, अब हर मॉडल में मिलेंगे 6 एयरबैग
कंपनी ने मैग्नाइट कुरो एडिशन के पावरट्रेन ऑप्शंस से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसमें रेगुलर मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दे सकती है। निसान ने मैग्नाइट एसयूवी के एएमटी वर्जन से भी पर्दा उठाया है। इसमें 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स मिलेगा। निसान मैग्नाइट कार में दो इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (72 पीएस/96 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स, और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/160 एनएम) के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स मिलते हैं।
मैग्नाइट एसयूवी के एएमटी वर्जन की प्राइस से फिलहाल पर्दा नहीं उठा है। अनुमान है कि इसकी कीमत मैनुअल वेरिएंट से 55,000 रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में निसान मैग्नाइट का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति फ्रॉन्क्स, हुंडई एक्सटर, टाटा पंच, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी300, किया सोनेट और रेनो काइगर से है।
यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस