• English
  • Login / Register

निसान ने दिखाई नई माइक्रा की झलक

प्रकाशित: सितंबर 23, 2016 06:03 pm । arunनिसान माइक्रा

  • 12 Views
  • Write a कमेंट

निसान ने नई माइक्रा की एक और झलक दिखाई है। इसे अक्टूबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो में पेश किया जाना है। तस्वीर में केवल हैडलैंप्स को दिखाया गया है। इससे पहले कंपनी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया था। जिसमें कार के पिछले हिस्से की झलक दिखाई गई थी।

निसान की माइक्रा को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो काफी पसंद किया जाता है लेकिन भारत में यह कार फिलहाल बिक्री के बहुत अच्छे आंकड़े नहीं जुटा पा रही है।

नई माइक्रा को निसान स्वाय कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन मौजूदा मॉडल से एकदम अलग होगा। नई माइक्रा की बॉडी पर कई शार्प कर्व लाइनें दी गई हैं जो इसे आकर्षक बनाती हैं। इसके आगे की तरफ निसान की पारंपरिक ‘वी-मोशन’ ग्रिल भी देखी जा सकती है, जिसके चारो ओर ग्लॉसी ब्लैक कलर की फिनिश होगी।


केबिन और इंजन से जुड़ी कोई भी आधिकारिक फोटो या जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। अटकलें है कि इसे रेनो-निसान के गठबंधन वाले सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर निसान की नई सनी भी बनी है। उम्मीद की जा सकती है कि अगर नई माइक्रा को भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह कार यहां निसान की स्थिति को और मजबूत करेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

निसान माइक्रा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience