• English
  • Login / Register

दिसंबर 2022 में निसान मैग्नाइट और किक्स पर पाएं 61,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: दिसंबर 12, 2022 01:05 pm । सोनूनिसान किक्स

  • 559 Views
  • Write a कमेंट

मैग्नाइट और किक्स को किस्तों पर लेने वाले ग्राहकों को 6.99 प्रतिशत ब्याज दर से स्पेशल फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।

Nissan Kicks and Magnite

  • किक्स पर सबसे ज्यादा 61,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • मैग्नाइट पर 46,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 2022 के आखिर तक मान्य है।

निसान की कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दिसंबर 2022 में निसान अपनी एसयूवी कार मैग्नाइट और किक्स पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 61,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

यहां देखिए डिस्काउंट ऑफर्स की पूरी जानकारीः

मैग्नाइट

Nissan Magnite

ऑफर्स

राशि

2-साल सर्विस मेंटेनेंस पैकेज

6,400 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

फ्री एसेसरीज या नगद डिस्काउंट

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये तक

कुल बचत

46,400 रुपये तक

  • बेस मॉडल एक्सई को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए गए ऑफर्स (फ्री एसेसरीज और नकद डिस्काउंट को छोड़) मान्य है।
  • ग्राहक मैग्नाइट के मिड वेरिएंट्सः एक्सई एग्जीक्यूटिव, रेड एडिशन और टर्बो वेरिएंट पर फ्री एसेसरीज और नकद डिस्काउंट में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • निसान इस कार के साथ 6.99 प्रतिशत ब्याज दर से स्पेशल फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है। हालांकि ये इंटरेस्ट रेट एक्सई वेरिएंट पर मान्य नहीं है।

किक्स

Nissan Kicks

ऑफर्स

राशि

ऑनलाइन बुकिंग बोनस

2,000 रुपये

नगद डिस्काउंट

19,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000 रुपये तक

कुल बचत

61,000 रुपये तक

  • ऊपर बताया गया एक्सचेंज बोनस केवल किक्स के टर्बो वेरिएंट्स पर मान्य है।
  • अगर आप इसका नॉन-टर्बो वेरिएंट्स लेते हैं तो एक्सचेंज बोनस 18,000 रुपये मिलेगा।
  • किक्स के टर्बो वेरिएंट्स पर कंपनी 19,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है जबकि नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
  • मैग्नाइट की तरह किक्स के साथ भी 6.99 प्रतिशत स्पेशल ब्याज दर पर फाइनेंस की सुविधा मिल रही है।
  • उत्तरी भारत में रहने वाले ग्राहक नगद डिस्काउंट की जगह सर्विस मेंटेनेंस पैकेज (टर्बो वेरिएंट पर दो और नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर तीन साल) और या तीन साल एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन चुन सकते हैं। इन ग्राहकों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट केवल 10,000 रुपये तक मिलेगा।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके राज्य और शहर में वेरिएंट वाइज डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में डिस्काउंट की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी निसान डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2022 में इन 7 कारों पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट

was this article helpful ?

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on निसान किक्स

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience