निसान सनी का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 8.48 लाख रूपए
- 20 Views
- Write a कमेंट
निसान ने सनी सेडान का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.48 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे सनी सेडान के एक्सएल वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े हैं।
निसान सनी स्पेशल एडिशन में ब्लैक रूफ, नए बॉडी डेकल, ब्लैक व्हील कवर, नया रियर स्पॉइलर और 6.2 इंच टचस्क्रीन एवीएन सिस्टम (स्मार्टफोन मिररिंग के साथ) दिया गया है। यह रेग्यूलर वेरिएंट से 9,000 रूपए महंगी है। कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं।
निसान सनी स्पेशल एडिशन में 1.5 पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन के साथ एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स और डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और ड्राइवर सीट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ निसान किक्स का केबिन