• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट में अब नहीं मिलेगा रेड और ब्लैक ड्यूल टोन शेड का ऑप्शन

प्रकाशित: नवंबर 26, 2021 02:34 pm । स्तुतिनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

Nissan Magnite

  • रेड व ब्लैक कलर की बजाए अब इसमें ब्राउन एंड ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है।
  • मैग्नाइट कार पांच मोनोटोन शेड सिल्वर, व्हाइट, ब्राउन, रेड और ब्लैक में आती है।
  • इसमें कोई और दूसरे बदलाव नहीं हुए हैं।
  • भारत में इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की प्राइस 5.71 लाख रुपए से 10.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

निसान मैग्नाइट कार भारत में अब रेड एंड ब्लैक (ड्यूल-टोन) शेड में नही मिलेगी। इसकी जगह अब इसमें नया कलर ऑप्शन ब्राउन एन्ड ब्लैक शामिल किया गया है जो स्टैंडर्ड मोनोटोन ब्राउन कलर से एकदम अलग है।

Nissan Magnite Tourmaline Brown and Onyx Black

यह एसयूवी कार तीन ड्यूल टोन ऑप्शन: विविड ब्लू-स्टॉर्म व्हाइट, टोउरमलाइन ब्राउन-ओनिक्स ब्लैक, पर्ल व्हाइट-ओनिक्स ब्लैक और पांच मोनोटोन शेड: ब्लेड सिल्वर, सैंडस्टोन ब्राउन, स्टॉर्म व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक और फ्लेयर गार्नेट रेड में उपलब्ध है।

यहां देखें नए वेरिएंट वाइज़ कलर ऑप्शंस 

वेरिएंट

कलर ऑप्शंस

एक्सई

ब्लेड सिल्वर, स्टॉर्म व्हाइट और सैंडस्टोन ब्राउन

एक्सएल और एक्सवी एग्ज़िक्युटिव   (अपकमिंग वेरिएंट)

ब्लेड सिल्वर, स्टॉर्म व्हाइट और सैंडस्टोन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक और फ्लेयर गार्नेट रेड 

एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम

ब्लेड सिल्वर, स्टॉर्म व्हाइट, सैंडस्टोन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक, फ्लेयर गार्नेट रेड,  विविड ब्लू स्टॉर्म व्हाइट के साथ,  टोउरमलाइन ब्राउन ओनिक्स ब्लैक के साथ और पर्ल व्हाइट ओनिक्स ब्लैक के साथ

कलर अपडेट के अलावा मैग्नाइट में और कोई बदलाव नहीं हुए हैं। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की प्राइस 5.71 लाख से 10.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, रेनो काइगर और हुंडई वेन्यू से है।

कंपनी का कहना है कि अब तक मैग्नाइट कार की 72,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी है और 30,000 को डिलीवर किया जा चुका है। 

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on निसान मैग्नाइट 2020-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience