• English
  • Login / Register

नए रंग में आई निसान माइक्रा और माइक्रा एक्टिव

प्रकाशित: सितंबर 06, 2016 06:05 pm । raunakनिसान माइक्रा

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

त्यौहारी सीज़न करीब है, ऐसे में सभी कार कंपनियां नई कारों की लॉन्चिंग और मौजूदा कारों को अपेडट करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में निसान ने भी माइक्रा और माइक्रा एक्टिव को नए 'सनशाइन ऑरेंज' कलर ऑप्शन और कुछ नए अपडेट के साथ पेश किया है।

जानिये नए बदलावों के बारे में

  • सनशाइन ऑरेंज के अलावा निसान माइक्रा 5 अन्य रंगों में भी उपलब्ध है जिसमें ब्रिक रेड, टरक्वाइज़ ब्लू, ब्लेड सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक, नाइटशेड-स्टॉर्म व्हाइट शामिल है।
  • माइक्रा में ब्लैक फिनिश सेंटर कंसोल, ब्लैक डोर ट्रिम और ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है।
  • माइक्रा एक्टिव में ब्लैक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक सीट फैब्रिक लगाया गया है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने कहा, 'सनशाइन ऑरेंज कलर ऑप्शन में ये कार ग्राहकों को पसंद आएगी। कार के इंटीरियर को यूरोपियन स्टाइल में ऑल-ब्लैक रखा गया है। इन सारे नए ऑप्शन के लिए कीमत में कोई इज़ाफा नहीं किया गया है। हमें उम्मीद है कि ये पैकेज भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा।'

कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल माइक्रा में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है जो 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल वर्जन सिर्फ सीवीटी ऑटोगियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज़ 19.34 किलोमीटर प्रति लीटर का है। डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है जो 64 पीएस की पावर देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है और यह 23.08 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

माइक्रा एक्टिव में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है हालांकि इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 104 एनएम का है। इस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

निसान माइक्रा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience