Login or Register for best CarDekho experience
Login

मिलिये निसान किक्स से, भारत में भी होनी है लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 03, 2017 02:14 pm । raunak

निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स चीन में लॉन्च हो गई है, भारतीय बाजार को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, कयास लगाए जा रहे हैं भारत में इसे अगले साल उतारा जाएगा। यहां इसे निसान कारों की रेंज में टेरानो के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। भारतीय कार बाजार में यह निसान के गठबंधन वाली रेनो की कैप्चर एसयूवी को टक्कर देगी, कैप्चर एसयूवी को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

चीन में लॉन्च हुई निसान किक्स में 1.5 लीटर (एचआर15) इंजन लगा है, जो 124 पीएस की पावर और 147 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन निसान के एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। ब्राजील मॉडल की तुलना में इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं, इन में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम शामिल हैं।

भारतीय बाजार की बात करें तो यहां के हिसाब से किक्स का चीनी मॉडल एकदम फिट है, यह टेरानो/डस्टर से ज्यादा प्रीमियम भी है। रेनो ने हाल ही में डस्टर में नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा है, यही इंजन ब्राजील में उपलब्ध किक्स एसयूवी में भी दिया गया है। इसकी पावर 106 पीएस और टॉर्क 142 एनएम का है। इस में मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। आने वाले समय में निसान टेरानो में भी यह इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली रेनो कैप्चर और किक्स में 124 पीएस की पावर वाला इंजन आ सकता है। इनके डीज़ल वेरिएंट में डस्टर और टेरानो वाला 1.5 लीटर का इंजन 110 पीएस की पावर के साथ आ सकता है।

यह भी पढें : लैटिन क्रैश टेस्ट में रेनो कैप्चर को मिले 4-स्टार

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत