निसान का मानसून सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये ढ़ेरों फायदे
निसान का मानसून सर्विस कैंप 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा
निसान इंडिया अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से एक मानसून चेकअप सर्विस कैंप का आयोजन कर रही है। यह सर्विस कैंप निसान और डैटसन की सभी ऑथोराइज्ड वर्कशॉप पर आयोजित किया जा रहा है। यह सर्विस कैंप 15 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
इस सर्विस कैंप में निसान के टेक्निशियन कारों का 30 पॉइंट तक चेकअप करेंगे जिसमें फ्री बैटरी चेकअप, अंडरबॉडी चेकअप, इंटीरियर और एक्सटीरियर इंस्पेक्शन और टॉप वाश शामिल है। इस दौरान ग्राहक वाइपर ब्लेड पर 10 प्रतिशत और लैबर चार्ज व ब्रेक पेड रिप्लेसमेंट पर 20 प्रतिशत की छूट का फायदा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रेनो-निसान भारत लाएंगी छह नए मॉडल्स, चार एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक कारें हैं इनमें शामिल
निसान अपने ग्राहकों को डोरस्टेप सर्विस और पिक-अप व डोर-ऑफ सर्विस भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी ‘निसान एक्सप्रेस सर्विस' की पेशकश भी कर रही है जिसमें 90 मिनट में काम पूरा किया जाता है। ग्राहक निसान कनेक्ट एप और निसान इंडिया वेबसाइट के जरिए घर बेठे सर्विस अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रेनो-निसान ने बनाया नया रिकॉर्ड, 25 लाख कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार