Login or Register for best CarDekho experience
Login

अगले महीने से महंगी होगी निसान और डैटसन की कारें

संशोधित: दिसंबर 17, 2018 01:00 pm | sonny

Nissan Sunny Front Left Side Image

निसान और डैटसन ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार कीमतों में 4% तक की वृद्धि की जाएगी। नई कीमतें 1 जनवरी 2019 से लागू होगी। इससे पहले टोयोटा, फोर्ड, रेनो, और बीएमडब्ल्यू भी कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर चुके हैं।

भारत में मौजूदा निसान सीरीज कारें 5.03 लाख रुपए से 2.12 करोड़ रुपए की रेंज में उपलब्ध है। इनमें माइक्रा एक्टिव, माइक्रा, सनी, टेरानो एसयूवी और जीटी-आर स्पोर्ट्स कार शामिल हैं। कंपनी जनवरी 2019 में किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी उतारने जा रही है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 15 लाख रुपए के मध्य होने की उम्मीद है।

Datsun redi-GO

बजट सेगमेंट कार निर्माता डैटसन की भारत में कुल 3 कारें मौजूद हैं। इनमें एंट्री लेवल रेडी-गो हैचबैक की कीमत 2.56 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 4.17 लाख रुपए तक जाती है। अन्य कारों में गो और गो प्लस शामिल हैं।

कीमतों में वृद्धि के बाद निसान टेरानो के टॉप में 49,000 रुपए और डैटसन गो+ के टॉप वेरिएंट में 23,000 रुपए तक की उछाल देखी जा सकती है।

यह भी पढें :

s
द्वारा प्रकाशित

sonny

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत