• English
  • Login / Register

निसान किक्स की ऑफिशियल बुकिंग शुरू

संशोधित: दिसंबर 17, 2018 11:44 am | dhruv attri | निसान किक्स

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

India-spec Nissan Kicks Unveiled; Will Rival Hyundai Creta, Renault Captur

निसान इंडिया ने किक्स एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 25,000 रुपए के साथ बुक करवाया जा सकता है। यह एक रिफंडेबल अमाउंट है। यानि किसी कारणवश बुकिंग कैंसल करवाने पर आपको पूरा पैसे वापिस किए जाएंगे। इच्छुक ग्राहक इसे अपने नजदीकी डीलरशिप से बुक करवा सकते है। किक्स को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। 

कंपनी ने अब तक निसान किक्स की कीमत की घोषणा नहीं की है। इसकी कीमत 10 लाख से 14 लाख रुपए के मध्य होने का अनुमान है। लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटारेनो कैप्चर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से होगा। 

India-spec Nissan Kicks: First Drive Review

निसान द्वारा 2013 के बाद भारत में कोई नई कार लॉन्च नहीं की गई। कंपनी इस लम्बे इंतज़ार की भरपाई किक्स एसयूवी द्वारा कर रही है। इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने भारतीय किक्स को रेनो डस्टर के बी0 प्लेटफार्म पर तैयार किया है। वहीं, ग्लोबल किक्स निसान माइक्रा के वी-प्लेटफार्म पर बेस्ड है। निसान किक्स एक फीचर लोडेड कार होगी। इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए है, जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। इनमें 360 डिग्री कैमरा, लेदर अपहोल्स्टरी, स्टैण्डर्ड ऑटोमैटिक एसी और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। 

निसान किक्स से जुडी सभी खासियतों को आप यहाँ जानेंगे :-

India-spec Nissan Kicks: First Drive Review

एक्सटीरियर

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स 

  • एलईडी सिग्नेचर लैम्प्स

  • फ्लोटिंग रूफ डिज़ाइन

  • ड्यूल टोन पेंट

  • 17 इंच का 5-स्पोक मशीन कट अलॉय व्हील

  • निसान की सिगनेचर वी-ग्रिल 

  • रूफ रेल 

  • बूमरैंग आकर की टेल लैंप

  • एस्फेरिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ओ.आर.वी.एम.)

  • बॉडी साइड मोल्डिंग, व्हील आर्क और स्किड प्लेट्स 

India-spec Nissan Kicks: First Drive Review

केबिन

  • इंटीरियर ड्यूल-टोन कलर थीम (ब्लैक-ब्राउन) के साथ आता है। इसमें कुछ जगहों पर कार्बन फाइबर फिनिशिंग भी मिलती है

  • डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, गियर लिवर, सीट्स और डोर पर लेदर इन्सेर्ट्स 

  • ऑटोमैटिक एसी (स्टैण्डर्ड)

  • 400 लीटर का बूट स्पेस (सेगमेंट में सबसे अधिक)

  • कूल्ड ग्लोव बॉक्स   

टेक्निकल फीचर :

  • 360 डिग्री कैमरा 

  • 8 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

  • एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी 

  • निसान कनेक्ट कनेक्टिविटी (स्टैंडर्ड)

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स 

  • रेन सेंसिंग वाइपर 

सेफ्टी और ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने वाली विशेषताएं :-

  • इंटेलीजेंट ट्रेस कण्ट्रोल (व्हीकल डायनामिक्स कण्ट्रोल)

  • एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रैकिंग असिस्टेंट (स्टैण्डर्ड) 

  • क्रूज कण्ट्रोल 

  • ऑटो हेडलैम्प्स 

  • फ्रंट और रियर फॉग लैम्प्स (कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ)

  • इको मोड 

  • हिल स्टार्ट असिस्टेंट 

  • सेगमेंट से सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस (210 मिमी)

India-spec Nissan Kicks: First Drive Review

इंजन 

निसान किक्स में 1.5 लीटर डीज़ल और पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका पेट्रोल इंजन 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। डीज़ल इंजन की पावर 110 पीएस और टॉर्क 240 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। 

यह भी पढें : तस्वीरों के माध्यम से जानें कैसी होगी निसान की किक्स एसयूवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
abhay verma
Aug 17, 2019, 11:18:13 PM

Need to cancel Nissan kicks booking after token amount of 30k,what is the procedure for cancellation and chargers.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience