रेस ट्रैक पर निसान जीटी-आर के मुकाबले में उतरा निसान का ड्रोन, जानिये क्या रहा नतीजा

प्रकाशित: जून 24, 2016 06:20 pm । raunak

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

निसान जीटी-आर के बारे में बताने, कहने को कुछ ज्यादा बचा नहीं है। होश उड़ा देने वाली रफ्तार और बेहतरीन संतुलन की वजह से यह कार दुनिया में एक अलग मुकाम रखती है। रेसिंग ट्रैक पर दौड़ती इस कार की ऊपर से तस्वीरें लेनी हो तो इसके लिए ड्रोन भी उतना ही फुर्तीला होना चाहिये। लिहाजा निसान ने एक ऐसा ही ड्रोन तैयार किया है। यह ड्रोन 0 से 100 की रफ्तार महज़ 1.3 सेकंड में पा लेता है।

निसान ने इन दोनों को रेस ट्रैक पर मुकाबले में उतारा, जहां शुरू में तो इस ड्रोन ने गॉडज़िला (जीट-आर का निक नेम) को पछाड़ दिया लेकिन बाज़ी मारी जीटी-आर ने। ड्रोन की टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि जीटी-आर की टॉप स्पीड 315 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्काई-हीरो क्वाडकॉप्टर फ्रेम पर तैयार इस ड्रोन को चार 2000केवी एक्सनोवा मोटर से पावर मिलती है। इसमें 1400एमएएच की 6एस लिथियम पॉलिमर बैटरी लगी है।

जीटी-आर की बात करें तो इसमें 3.8 लीटर का 24 वॉल्व वाला वी-6 ट्विन टर्बोचार्ज इंजन लगा है। यह इंजन 570 पीएस की ताकत और 637 एनएम का टॉर्क जनरेट देता है। 1752 किलोग्राम की जीटी-आर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में महज़ 2.9 सेकंड लगते हैं।

देखिये मुकाबला निसान ड्रोन और जीटी-आर के बीच

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience