• English
    • Login / Register

    बीएमडब्ल्यू ने दिखाई नई जेड4 की झलक

    प्रकाशित: जून 05, 2018 01:47 pm । dineshबीएमडब्ल्यू जेड4 2013-2018

    • 24 Views
    • Write a कमेंट

    2018 BMW Z4

    बीएमडब्ल्यू ने नई जेड4 की झलक दिखाई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2018 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।

    2018 BMW Z4

    मौजूदा बीएमडब्ल्यू जेड4 केवल हार्डटॉप वर्जन में उपलब्ध है, जबकि नई जेड4 को हार्डटॉप और कनवर्टेबल दोनों अवतार में उतारा जाएगा। कंपनी ने घोषणा की है कि नई जेड4 की वेरिएंट लिस्ट में परफॉर्मेंस वेरिएंट एम40आई को भी शामिल किया जाएगा।

    2017 BMW Z4 Concept

    इस में नया 3.0 लीटर का इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 340 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। कंपनी का कहना है कि कुछ देशों में इसकी पावर 387 पीएस होगी। बाजार की स्थिति और वेरिएंट के आधार पर इस में और भी इंजनों का विकल्प मिलेगा। सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।

    2018 BMW Z4

    नई जेड4 को टोयोटा सुपरा वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। एम40आई वेरिएंट में नए स्पोर्ट्स सस्पेंशन, इलेक्ट्रिक कंट्रोल डंपर, नई फ्रंट एक्सल, एम लाइट अलॉय व्हील (मिक्सड टायर के साथ), एम स्पोर्ट्स ब्रेक सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशल जैसे फीचर मिलेंगे।

    तस्वीरों पर गौर करें तो नई जेड4 का प्रोडक्शन मॉडल काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। नई जेड4 के कॉन्सेप्ट को साल 2017 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। इस में क्लेमशेल बोनट और नई हैडलाइटें दी गई हैं। नई जेड4 में किडनी ग्रिल लगी है। फर्क ये है कि पहले इस में ट्रेडिशनल वर्टिकल पट्टियां लगी थी, जिनकी जगह अब मैश पेटर्न दिया गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां पतले एल शेप वाले टेल लैंप्स और स्वूपिंग इंटिग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    बीएमडब्ल्यू जेड4 2013-2018 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience