भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर
प्रकाशित: अगस्त 04, 2016 02:04 pm । tushar । टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
भारत में नए निवेश को लेकर टोयोटा का रवैया भले ही कैसा भी हो लेकिन कंपनी भारत में मौजूद फॉर्च्यूनर फैंस को निराश करने के मूड में नहीं है। भारत में नई फॉर्च्यूनर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में इसकी झलक को कैमरे में कैद किया गया है। संभावना है कि घरेलू बाजार में इसे साल 2017 में उतारा जाएगा। कार की संभावित कीमत 26.5 लाख रूपए रहने की उम्मीद है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला नई फोर्ड एंडेवर और स्कोडा की आने वाली एसयूवी कोडिएक से होगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई फॉर्च्यूनर में इनोवा क्रिस्टा वाले 2.4 लीटर और 2.8 लीटर डीज़ल दिए जाने की संभावना है। 2000 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले डीज़ल इंजन पर बैन और डीज़ल कारों में ग्राहकों की कम होती दिलचस्पी को देखते हुए नई फॉर्च्यूनर का पेट्रोल वर्जन उतारे जाने की भी संभावना बनती है। इस में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ ही ऑफ रोडिंग के लिए 4X4 फीचर भी मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो नई फॉर्च्यूनर में एडवांस टचस्क्रीन सिस्टम के साथ नेविगेशन, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर अपहोल्स्ट्री और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ड्राइवर इंफॉरमेशन सिस्टम (डीआईएस) जैसे फीचर होंगे। इन सब के अलावा डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और 18 इंच के अलॉय व्हील भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान नज़र आई फेसलिफ्ट टोयोटा कोरोला