जानिये कब लाॅन्च होगी नई बीएमडब्ल्यू एक्स5
प्रकाशित: नवंबर 22, 2017 11:43 am । dhruv attri । बीएमडब्ल्यू एक्स5 2014-2019
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने एक्स5 के फेसलिफ्ट अवतार को लाॅन्च करने की योजना पर विराम लगा दिया है। अब कंपनी नई जनरेशन की एक्स5 को लाने की प्लानिंग कर रही है। चर्चाएं हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2018 में पेश किया जाएगा, भारत में इसे 2018 के आखिर में या फिर 2019 की शुरूआत में उतारा जाएगा।
नई बीमएडब्ल्यू एक्स5 पहले से ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक होगी। इसे कंपनी के सीएलएआर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसका डिजायन एक्स7 काॅन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा। आगे की तरफ ड्यूल किडनी ग्रिल, चौड़े इनटेक और हैडलैंप्स होंगे। साइड का डिजायन भी काफी पसंद आने वाला होगा। रूफलाइन को स्लाॅपी रखा जाएगा। मौजूदा माॅडल की तरह नई एक्स5 के दरवाजों के नीचे की तरफ कर्व लाइने मिलेगी।
भारत आने वाली नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 में मौजूदा माॅडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगे। डीजल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 260 पीएस की पावर देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 306 पीएस की पावर देगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसका एम परफाॅर्मेंस वेरिएंट भी भारत लाएगी, इस में 4.4 लीटर का बायटर्बो वी8 इंजन मिलेगा।
यह भी पढें : स्कोडा कोडिएक का मुकाबला मर्सिडीज़ जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से...
- Renew BMW X5 2014-2019 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful