Login or Register for best CarDekho experience
Login

कारें, जिन्होंने 2015 में बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां

संशोधित: दिसंबर 29, 2015 01:39 pm | konark

News Makers of 2015

ऑटो इंडस्ट्री के लिए साल 2015 को काफी उत्साहजनक और सफलता देने वाला कहा जा रहा है। इसका अंदाजा हुंडई की क्रेटा, मारूति की बलेनो और रेनो क्विड को मिली बंपर सफलता से लगाया जा सकता है। लग्ज़री सेगमेंट में कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मर्सिडीज़ ने 12 महीनों में 15 मॉडल लॉन्च किए। हालांकि साल के आखिरी चार महीने कई वजहों से कुछ कार कंपनियों के लिए मुश्किल भरे भी रहे।

इनमें शेवरले, होंडा, टोयोटा, फोर्ड जैसी कंपनियों ने अलग-अलग वजहों से बड़ी संख्या में कारें रिकॉल कीं। फॉक्सवैगन का डीज़लगेट स्कैंडल और राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा कार कंपनियों के लिए कारोबारी चिंता और उलझन का प्रमुख कारण बना। लेकिन इन सभी मुद्दों के बीच कुछ कारें ऐसी भी रहीं जो साल की शुरुआत से लेकर आखिर तक चर्चा में बनी रहीं।

यहां हम बात करेंगे ऐसी ही कुछ कारों के बारे में…

मारूति बलेनो

लॉन्चिंगः 26 अक्टूबर-2015
कीमतः 4.88 लाख रू. से शुरू

मारूति सुजुकी की पहली 'मेड इन इंडिया' प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो को लॉन्च किया। यह मारूति का दूसरा प्रोडक्ट है, जिसे कंपनी अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेच रही है। एडवांस और हाईटेक फीचर्स, अच्छे माइलेज और काफी प्रतिस्पर्धी कीमत में आई बलेनो आते ही कामयाब हो गई। बलेनो के साथ कंपनी ने बेहतरीन फ्यूल एफिशियंसी की पेशकश की है। बलेनो का पेट्रोल वर्जन 21.40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं बलेनो का डीज़ल इंजन इसे अपने सेगमेंट में सबसे अधिक 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली कार बनाता है।

हुंडई क्रेटा

लॉन्चिंगः 21 जुलाई-2015
कीमतः 8.59 लाख रू. से शुरू

हुंडई के लिए कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा, सफलता का दूसरा नाम बन गई है। अच्छे डिज़ायन, ज्यादा फीचर्स और प्रीमियम अहसास के दम पर हुंडई क्रेटा लॉन्चिंग के वक्त से ही ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है। डस्टर, एस-क्रॉस, फोर्ड ईकोस्पोर्ट के साथ ही इसने बिक्री के मामले में महिन्द्रा की बोलेरो को भी कड़ी टक्कर दी। जो लंबे समय तक भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है। क्रेटा का मुकाबला रेनो डस्टर, मारूति सुजुकी एसक्राॅस और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है। लॉन्च के बाद से ही कंपनी 6-7 हजार कारें हर महीने बेच रही है।

रेनो क्विड

लॉन्चिंगः 24 सितंबर-2015
कीमतः 2.56 लाख रू. से शुरू

इस साल की सबसे लोकप्रिय और चर्चित कारों में रेनो क्विड न हो ऐसा कैसे हो सकता है। एंट्री लेवल सेगमेंट में क्विड किसी ताजा हवा के झोंके सी लगती है। यह भारत की पहली कार है जिसे एक खास एप के साथ लॉन्च किया गया। इस एप के जरिये कार के फीचर्स एक्सेस किए जा सकते हैं साथ ही कार का 360 डिग्री व्यू देखा जा सकता है। एसयूवी स्टाइल में बनाई गई हैचबैक कार क्विड में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्पोर्टी आॅल डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं। जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिले हैं। रेनो के लिए क्विड जादुई छड़ी सी साबित हुई। लॉन्च के 70 दिनों से भी कम समय में इसने 50,000 बुकिंग हासिल कर लीं।

फोर्ड फीगो एस्पायर

लॉन्चिंगः 12 अगस्त-2015
कीमतः 4.99 लाख रू. से शुरू

कॉम्पैक्ट सेगमेंट की लीडर मारूति की डिज़ायर के मुकाबले में फोर्ड ने फीगो एस्पायर को उतारा। यह फोर्ड की पहली कॉम्पैक्ट सेडान है। फोर्ड की कोशिश थी सही दाम पर फीचर्स से लबरेज़ और अच्छा माइलेज़ देने वाली कार उतारने की, जो कामयाब भी रही। फीगो एस्पायर के साथ माई- की, माई फोर्ड डॉक के साथ ही स्टैण्डर्ड एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टॉप मॉडल में 6 एयरबैग दिए जा रहे है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। एस्पायर बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फोर्ड हर महीने इसकी करीब 3 हजार यूनिट बेच रही है।

फिएट अबार्थ पुंटो

लॉन्चिंगः 19 अक्टूबर-2015
कीमतः 9.95 लाख रू. से शुरू

परफॉर्मेंस कारों के शौकीनों के लिए फिएट ने अबार्थ पुंटो को भारतीय बाजार में उतारा। अबार्थ पुंटो प्रीमियम हैचबैक कैटेगिरी की सबसे पावरफुल और हॉट कार है। अबार्थ पुंटो में 1.4 लीटर टर्बोचार्जड टी-जेट पेट्रोल इंजन है। जो 145 बीएचपी पावर और 212 एनएम टॉर्क देता है। यह कार 8.8 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

यह भी पढ़ें: कारें, जो साल 2015 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा तलाशी गईं

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत