कारें, जो साल 2015 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा तलाशी गईं

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2015 02:18 pm । sumit

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

वर्ष 2015 भारतीय बाजार के लिए काफी शानदार रहा। इस साल कई नई कारें व काफी फेसलिफ्ट वर्जन उतारे गए जिनमें से कुछ को काफी सराहा गया, जबकि कुछ नापसंद भी की गईं। इस साल आई नई कारों में सबसे अधिक हुंडई क्रेटा, मारूति बलेनो व रेनो क्विड को ग्राहकों ने काफी पसंद किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की वो कौन सी कारें हैं जिन्हें इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खंगाला गया? अगर नहीं तो जानिये हैं ऐसी टॉप-10 कारों के बारे में, जो इस साल सबसे ज्यादा  सर्च की गईं।

10. होंडा सिटी


वर्ष 2015 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली कारों की सूची में होंडा सिटी दसवें नम्बर पर रही। यह कार अपने स्टाइल, भरोसेमंद इंजन और बेहतर राइड क्वालिटी के लिए जानी-जाती है। लंबे वक्त तक अपने सेगमेंट में सिटी एक हिट कार बनी रही। लेकिन इस साल इसे मारूति सियाज़ व फाॅक्सवेगन वेंटो फेसलिफ्ट ने खासी टक्कर दी।  फिर भी सिटी की लोकप्रियता को देखते हुए कहा जा सकता है कि नए साल में यह कुछ नया करेगी।

9. मारूति ऑल्टो के-10


इस एंट्री-लेवल हैचबेक कार ने सूची में नौंवा स्थान पाया है। ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस होने के बाद ऑल्टो के-10 लोगों का ध्यान बड़ी तादाद में अपनी ओर खींचा। इसी वजह से इस कार को इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया।

8. मारूति सेलेरियो


मारूति की यह दूसरी कार है, जिसने सबसे ज्यादा सर्च हुई टॉप-10 कारों की लिस्ट में नाम दर्ज करवाया है।  सेलेरियो का सीधा मुकाबला हुंडई आई10 से है। इसमें ऑटोमैटिक गियर बॉक्स एक बड़ी वजह है, जो इसे मुकाबले में आगे रखता है।

7. हुंडई क्रेटा


हुंडई क्रेटा, कंपनी की लोकप्रिय व अधिक बिकने वाली कार। 2015 में सर्च होने वाली कारों की सूची में यह सातवें नंबर पर रही है। बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा ने महिन्द्रा की लोकप्रिय कार बोलेरो को भी पीछे छोड़ दिया था। और लगातार दो महीने तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में नंबर वन रही थी।

6. डटसन गो-प्लस


यह डटसन की एकमात्र कार है, जो इस सूची में अपना नाम दर्ज करवा पाई है। एमपीवी सेगमेंट में सबसे सस्ती कार होने की वजह से गो-प्लस ने इंटरनेट पर काफी संभावित ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

5. मारूति स्विफ्ट डिज़ायर


मारूति स्विफ्ट डिज़ायर, कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में सबसे कामयाब और जाना-पहचाना नाम है। सबसे अधिक सर्च होने वाली कारों की लिस्ट में यह पांचवे नम्बर पर रही है। बिक्री के मामले में भी यह अपनी प्रतिद्विंदी होंडा अमेज़ व फिगो एस्पायर से आगे रही है। स्विफ्ट डिज़ायर के ऑटोमैटिक  वर्जन का कैमरे में कैद होने की वजह से भी इसे काफी सर्च किया गया। उम्मीद है कि आने वाले साल में भी यह सर्च और सेल (बिक्री) के मामले में नई कामयाबियां हासिल करेगी।

4. हुंडई एलीट आई-20


प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में यह कार लीडर की पोजिशन रखती है। हालांकि मारूति की नई बलेनो आने के बाद से इसके लिए मुकाबला थोड़ा कड़ा हुआ है। हालांकि फिर भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इंटरनेट पर सर्च के मामले में यह कार चौथे नंबर पर है।

3. मारूति स्विफ्ट


हैचबेक सेगमेंट में यह मारूति की सबसे सफल कार है। 2015 की टाॅप-10 सर्च कारों में यह तीसरे पायदान पर रही है। लेकिन मारूति बलेनो के लाॅन्च होने से नवम्बर महीने में इसकी बिक्री कम हो गई। अक्टूबर महीने में इसकी 17,000 यूनिट बिकी थी, जबकि नवम्बर महीने में 12,000 यूनिट ही बेची गई।

2. मारूति बलेनो


इसे साल की यह सबसे सफल लॉन्चिंग कहा जा सकता है। मारूति बलेनो को हाई-टेक फीचर्स और उचित कीमत के साथ उतारा गया। जिस वजह से इसने बिक्री के मामले में अच्छी रफ्तार पकड़ी।  यह 27.4 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है। टॉप-10 सर्च कारों की लिस्ट में यह दूसरे नम्बर पर रही है।

1. रेनो क्विड


वर्ष 2015 की सबसे अधिक सर्च होने वाली कारों में नम्बर वन पर रही है रेनो क्विड। यह कार लॉन्चिंग से पूर्व व उसके बाद काफी सुर्खियों में रही है। छोटी एसयूवी की तरह दिखने वाली इस कार को कम कीमत पर उतारा गया है। यही वजह है कि लॉन्चिंग के सिर्फ दो हफ्ते में ही इसे 25,000 बुकिंग मिलीं, रेनो के लिए यह साल 2015 का सबसे हिट प्रोडक्ट साबित हुई।

यह भी पढ़ें: सेफ्टी फीचर्स पर इस साल रहा सबसे ज्यादा फोकस
 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience