• English
  • Login / Register

सेफ्टी फीचर्स पर इस साल रहा सबसे ज्यादा फोकस

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2015 12:10 pm । raunak

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय कार बाजार में 2015 में एक नया ट्रेंड देखने को मिला। यह ट्रेंड रहा सेफ्टी फीचर्स का। ग्राहकों और कंपनियों दोनों ने ही इस साल सबसे ज्यादा तव्ज्जो सेफ्टी फीचर्स को दी। जो कि भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है। भारतीय कार बाजार के इतिहास में 2015 सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला साल रहा। इस साल कई कंपनियों ने अपनी कारों में एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर पेश किया। यह दिखाता है कि भारत में अब नज़रिया बदल रहा है और लोग एयरबैग्स और एबीएस को लग्जरी फीचर्स के तौर पर नहीं ले रहे हैं। हालांकि घरेलू बाजार में टोयोटा और फॉक्सवेगन 2014 से इन फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर मुहैया करा रही हैं।  जानिए ऐसी ही और कंपनियों के बारे में जिन्होंने इस ओर ध्यान देते हुए कुछ नए कदम उठाए हैं।

मारूति सुज़ुकी

पिछले साल (2014) हुए क्रैश टेस्ट में मारूति की स्विफ्ट का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। लेकिन इस कंपनी ने सेफ्टी टेस्ट पर ध्यान देते हुए कई प्रीमियम कारों में एयरबैग्स और एबीएस को स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिया है। इनमें एस-क्रॉस और बलेनो शामिल हैं। वहीं स्विफ्ट,डिज़ायर और सेलेरियो में इन फीचर्स को विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। जो बेस वेरिएंट से ही मिलेंगे।

फोर्ड इंडिया

फोर्ड ने इस साल दो नए प्रोडक्ट उतारे, जिनमें नई फीगो हैचबैक और फीगो एस्पायर कॉम्पैक्ट सेडान शामिल है। फोर्ड ने बाकी फीचर्स के अलावा सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। फीगो एस्पायर में फोर्ड ने ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग्स दिए गए हैं। जो इस सेगमेंट में पहली बार है। वहीं नई फीगो के बेस वेरिएंट में ड्राइवर एयरबैग स्टैंडर्ड दिया गया है। बेसे से ऊपर के सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग्स दिये गए हैं। इसके भी टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं इन दोनों के ऑटोमैटिक पेट्रोल वर्जन में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड फंक्शन दिया गया है।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा

महिन्द्रा ने भी सेफ्टी के मामले में ध्यान देते हुए नई कारों में बेस वेरिएंट से ही सेफ्टी फीचर्स देने की शुरुआत कर दी है। टीयूवी-300 में बेस वेरिएंट से ही एयरबैग्स और एबीएस का विकल्प दिया गया है। आने वाली माइक्रो एसयूवी केयूवी-100 में एबीएस स्टैंडर्ड फीचर होगा वहीं ड्यूल एयरबैग्स का विकल्प बेस वेरिएंट में भी मौजूद होगा।

तो ये थे भारतीय कार बाजार के कुछ जाने-पहचाने नाम जो सेफ्टी के मामले में पहले से ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि नए साल में कई और सेफ्टी फीचर्स हमें स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर देखने को मिल सकते हैं। वजह साफ है क्योंकि अब भारतीय ग्राहकों कार में लग्जरी से ज्यादा सेफ्टी को महत्व देने लगे हैं।   

यह भी पढ़ें: नए साल में आने वाली कारें, जिनका बेसब्री से है इंतजार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience