• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट के बाद अब हुंडई ट्यूसॉन को मिलने जा रहा है जनरेशन अपडेट, लीक हुए स्कैच में दिखा इंटीरियर

संशोधित: जुलाई 22, 2020 10:32 am | सोनू | हुंडई ट्यूसॉन 2020-2022

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट
  • चौथी जनरेशन की हुंडई ट्यूसॉन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए टेब जैसी डिजिटल स्क्रीन दी जा सकती है। 
  • नए मॉडल में इंपोसिंग फ्रंट ग्रिल और टूटर एक्सटीरियर लाइनें भी दी जा सकती है। 
  • नई ट्यूसॉन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2021 और भारत में 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। 

हुंडई (Hyundai) इन दिनों नई जनरेशन की ट्यूसॉन एसयूवी (New Tucson SUV) पर काम कर रही है, इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। हालांकि हर बार इस अपकमिंग कार के केवल एक्सटीरियर की तस्वीर ही देखने की मिली है। लेकिन इस बार इंटरनेट पर इस गाड़ी के इंटीरियर का स्केच लीक हुआ है। तो क्या खासियतें समाई होंगी नेक्स्ट जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन में, जानेंगे यहां।

लीक हुए स्केच पर गौर करें तो इसका इंटीरियर पहले से ज्यादा बेहतर दिखाई पड़ता है। इसका इंटीरियर डिजाइन दूसरी जनरेशन की क्रेटा की याद दिलाता है, खासतौर से इसके डैशबोर्ड का टी-टॉप पेनल तो क्रेटा जैसा ही है। इसके सेंटर कंसोल पर बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, यहां पर आपको बटन और गियर नोब दिखाई नहीं देंगे। क्लाइमेंट कंट्रोल डिस्प्ले के नीचे की तरफ जरूर बटन दिए गए हैं, अनुमान है कि ये भी टच सेंसिटिव हो सकते हैं। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए भी डिजिटल डिस्प्ले दी गई है जिसका शेप टेबलेट जैसा है। 

यह भी पढ़ें : इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 60,000 रुपए तक की छूट

बात करें टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल की तो इसे देखकर कहा जा सकता है कि चौथी जनरेशन की ट्यूसॉन के एक्सटीरियर डिजाइन में भी कई अपडेट मिलेंगे। इसे हुंडई की नई सेंसयस स्पोर्टीनेस डिजाइन थीम पर तैयार किया जाएगा और इसकी फ्रंट ग्रिल भी पहले से ज्यादा डायनैमिक होगी। इसके हेडलैंप और टेललैंप को भी अपडेट किया गया है और इनमें कुछ अतिरिक्त एलईडी एलीमेंट का इस्तेमाल हुआ है।

हुंडई ने हाल ही में भारत में ट्यूसॉन फेसलिस्ट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 22.30 लाख रुपये से 27.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई जनरेशन की हुंडई ट्यूसॉन भारत में 2022 की शुरूआत में आ सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा कारॉक, होंडा सीआर-वी और जीप कंपास से होगा।

यह भी पढ़ें : ऐसी होगी भारत आने वाली नई हुंडई ट्यूसॉन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई ट्यूसॉन 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ट्यूसॉन 2020-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience