• English
    • Login / Register

    ऐसी होगी भारत आने वाली नई हुंडई ट्यूसॉन

    प्रकाशित: नवंबर 22, 2019 05:13 pm । सोनूहुंडई ट्यूसॉन 2016-2020

    • 1.4K Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई मोटर्स ने 2019 ला ऑटो शो में विज़न टी कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। भारत के लिए यह कॉन्सेप्ट इस लिए खास है क्योंकि इस पर नई जनरेशन की हुंडई ट्यूसॉन बनेगी। यह हुंडई का सातवां कॉन्सेप्ट है, जिसे कंपनी की सेंसस स्पोर्टनेस ग्लोबल डिजाइन पर तैयार किया गया है। 

    हुंडई विज़न टी कॉन्सेप्ट के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4610 मिलीमीटर, चौड़ाई 2014 मिलीमीटर, ऊंचाई 1704 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2804 मिलीमीटर है। मौजूदा हुंडई ट्यूसॉन से तुलना करें तो यह लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस के मामले में ज्यादा बड़ी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि नई जनरेशन की हुंडई ट्यूसॉन पहले से ज्यादा बड़ी होगी। 

     

    विज़न टी कॉन्सेप्ट

    ट्यूसॉन

    अंतर

    लंबाई

    4610 मिलीमीटर

    4475 मिलीमीटर

    +135 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    2014 मिलीमीटर

    1850 मिलीमीटर

    +164 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1704 मिलीमीटर

    1660 मिलीमीटर

    +44 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2804 मिलीमीटर

    2670 मिलीमीटर

    +134 मिलीमीटर

    विज़न टी कॉन्सेप्ट को हुंडई की नई सेंसस स्पोर्टनेस ग्लोबाल डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। देखने में यह मौजूदा ट्यूसॉन से अलग नजर आती है। सबसे बड़ा बदलाव इसके हेडलैंप में दिखाई दे रहा है। मौजूदा ट्यूसॉन में स्लिक हेडलैंप दिए गए हैं, जबकि विजन टी कॉन्सेप्ट में और ज्यादा स्लिकर यूनिट दी गई है। 

    साइड प्रोफाइल से दोनों कारों का शेप एक जैसा है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां विज़न टी कॉन्सेप्ट को ज्यादा दमदार बनाया गया है। पीछे से यह काफी चौड़ी नजर आती है। 

    विज़न टी कॉन्सेप्ट में प्रीमियम और सुपर कार्स वाले कुछ फीचर दिए गए हैं। इस में पैरामैट्रिक एयर शटर दिया गया है। यह फीचर इंजन को ठंडा रखेगा, जिससे कार का माइलेज बढ़ेगा। 

    विज़न टी कॉन्सेप्ट में प्लग-इन हाइब्रिड इंजन दिया गया है, हालांकि कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। इसमें चार्जिंग पोर्ट को पीछे की तरफ रखा गया है। भारत आने वाली नई हुंडई ट्यूसॉन भी इसी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी। भारत में इसे 2020 के आखिर तक पेश किया जाएगा।

    यह भी पढें : फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 हुंडई आई20, नई जान​कारियां आईं सामने

    was this article helpful ?

    हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience