2025 किआ कैरेंस क्लाविस के मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस में क्या कुछ मिलेगा खास, इन 20 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
संशोधित: मई 19, 2025 11:42 am | स्तुति
- Write a कमेंट
एचटीके प्लस क्लाविस एमपीवी के लाइनअप का इकलौता वेरिएंट है जिसमें डीजल-ऑटोमेटिक पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है
2025 किआ कैरेंस क्लाविस भारत में शोकेस हो चुकी है। यह गाड़ी सात वेरिएंट : एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में आएगी। किआ कैरेंस क्लाविस कार के मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए डालेंगे एक नजर :-
आगे की डिजाइन
2025 किआ कैरेंस कार की डिजाइन कैरेंस एमपीवी से काफी अलग रखी गई है। इसका ऊंचा और अपराइट फ्रंट लुक है जिससे यह एसयूवी जैसी नजर आती है। आगे की तरफ इसमें ब्लेंक-ऑफ नोज ग्रिल के साथ ट्राएंगुलर हाउसिंग वाली हेडलाइट दी गई है।
कैरेंस क्लाविस कार के एचटीके प्लस वेरिएंट में टॉप वेरिएंट में मिलने वाली ट्रिपल-पॉड एलईडी लाइट की बजाए हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है। हालांकि, इसमें इन्वर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स जरूर दी गई हैं जिसे सिल्वर इंसर्ट से कनेक्ट किया गया है और बोनट पर इसमें किआ लोगो पोजिशन किया गया है। इसका ब्लैक कलर्ड बंपर काफी चौड़ा है जिससे इसे दमदार लुक मिलता है और इस पर कॉन्ट्रास्ट सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
साइड
कैरेंस क्लाविस एचटीके प्लस वेरिएंट की साइड प्रोफाइल काफी स्टाइलिश लगती है। राइडिंग के लिए इसमें स्टाइलिश कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं जो अलॉय व्हील्स की तरह लगते हैं, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। क्लाविस के मिड-वेरिएंट में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ बॉडी-कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स), पुल-टाइप डोर हैंडल्स और सिल्वर रूफ रेल्स दी गई हैं।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें ब्लैक बॉडी क्लैडिंग दी गई है जो व्हील आर्क से होती हुई बंपर तक जाती है। इसमें व्हील आर्क के ऊपर की तरफ स्कल्प्टेड शोल्डर लाइन दी गई है जो काफी आकर्षक लगती है। ज्यादा प्रीमियम लुक के लिए इसमें ग्लास एरिया पर स्लिम क्रोम गार्निश दी गई है। इसमें सी-पिलर पर पतला ब्लैक एलिमेंट दिया गया है, जबकि ए और बी-पिलर को इसमें ब्लैक कलर में दिया गया है जिससे इसके रूफ को फ्लोटिंग इफेक्ट मिलता है।
पीछे की डिजाइन
कैरेंस क्लाविस एमपीवी कार के एचटीके प्लस वेरिएंट में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर दिया गया है। इसमें रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिया गया है जिस पर स्पोर्टी टच मिलता है। पीछे की तरफ इसमें टॉप पर शार्क-फिन एंटीना और रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
इंटीरियर
कैरेंस क्लाविस एचटीके प्लस वेरिएंट में केबिन के अंदर डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है जो काफी अपमार्केट लगती है। इस गाड़ी के केबिन में हॉरिजोंटल एलिमेंट के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन दी गई है जिससे इसका डैशबोर्ड काफी चौड़ा नजर आता है। डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से पर इसमें मेटेलिक इंसर्ट के साथ ब्लैक फिनिश दी गई है।
किआ सिरोस की तरह इसमें ऑल-ब्लैक कलर फिनिशिंग वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डेडिकेटेड फिजिकल नॉब और बटन दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में 12.3-इंच यूनिट के साथ दिए गए कंट्रोल्स की बजाए इसमें अलग से एसी कंट्रोल्स दिए गए हैं।
इसमें सीटों पर ब्लैक सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट के साथ ड्राइवर सीट दी गई है।
एचटीके प्लस वेरिएंट केवल 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है जिसमें सेकंड रो पर बेंच सीट दी गई है जिसे वन-टच टम्ब्ल फंक्शन के साथ फोल्ड भी किया जा सकता है। पैसेंजर के कंफर्ट के लिए इसमें सेकंड और थर्ड रो पर वेंट्स के साथ ऑटो एसी दिया गया है, जबकि सेकंड रो पैसेंजर के लिए इसमें सनशेड की सुविधा भी दी गई है। इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट में कई सारे ड्राइव मोड भी दिए गए हैं। तीसरी रो के पैसेंजर इसमें सीट रिक्लाइन फीचर का इस्तेमाल करके रिलैक्स भी कर सकते हैं।
यदि आपको 6-सीटर वेरिएंट चाहिए तो आप इसका टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस चुन सकते हैं।
इस गाड़ी के केबिन में डोर पेनल्स, सेंटर कंसोल और फ्रंट पैसेंजर सीट के पीछे की तरफ सीटबैक पॉकेट में अच्छी-खासी स्टोरेज स्पेस भी मिलती है।
फीचर व सेफ्टी
किआ कैरेंस क्लाविस एचटीके प्लस वेरिएंट में कई सारे काम के फीचर दिए गए हैं जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल है। इसमें ड्राइवर के लिए वन-टच ऑटो अप/डाउन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट में कई सारे ड्राइव मोड भी दिए गए हैं।
इस वेरिएंट में सनरूफ नहीं दिया गया है। यदि आप डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट चुनना चाहते हैं, तो आपको इसका एचटीके प्लस वेरिएंट खरीदना होगा क्योंकि केवल इस वेरिएंट में यह पावरट्रेन ऑप्शन मिलता है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, डैशकैम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
किआ कैरेंस क्लाविस गाड़ी में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें से 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन एचटीके प्लस वेरिएंट के साथ नहीं दिया गया है।
इंजन ऑप्शन |
1.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी* |
Fuel Efficiency |
15.95 किमी/लीटर (एमटी), 16.66 किमी/लीटर (डीसीटी) |
19.54 किमी/लीटर (एमटी), 17.50 किमी/लीटर (एटी) |
*डीसीटी - डुअल-क्लच ट्रांसमिशन , एटी- टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।
प्राइस व कंपेरिजन
2025 किआ कैरेंस क्लाविस को भारत में 23 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला मारुति एक्सएल6, मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन जैसी एमपीवी कारों से रहेगा। यह गाड़ी मारुति इन्विक्टो, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले में ज्यादा सस्ता ऑप्शन भी साबित होगी।