• English
    • Login / Register

    नई फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन Vs पुरानी फोक्सवैगन टिग्वान: फोटो में देखिए दोनों एसयूवी कार के डिजाइन में अंतर

    प्रकाशित: अप्रैल 02, 2025 11:49 am । सोनू

    • 82 Views
    • Write a कमेंट

    नई टिग्वान आर-लाइन के डिजाइन और फीचर में कुछ नई चीजें शामिल की गई है, और ये भारत में पहली फोक्सवैगन कार होगी जिसका आर-लाइन वर्जन उतारा जाएगा

    VW Tiguan R Line Old Vs new

    नई जनरेशन की फोक्सवैगन टिग्वान आने वाली है जिसे भारत में 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस अपडेट के साथ टिग्वान का स्पोर्टी आर-लाइन वर्जन पहली बार भारत के कार बाजार में पेश किया जाएगा। स्पोर्टी दिखने वाली एसयूवी कार को नए डिजाइन, फीचर और ज्यादा पावर आउटपुट के साथ पहले वाले इंजन में पेश किया जाएगा। यहां हमनें मौजूदा फोक्सवैगन टिग्वान और नई फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन का फोटो के जरिए कंपेरिजन किया है, तो इन दोनों में क्या अंतर है जानेंगे आगे:

    एक्सटीरियर डिजाइन

    Volkswagen Tiguan R Line
    Tiguan Old

    टिग्वान आर-लाइन में बड़ी ग्रिल के साथ ज्यादा कॉम्प्लेक्स पेटर्न दिया गया है, वहीं मौजूदा टिग्वान में सिंपल डिजाइन दी गई है। टिग्वान आर-लाइन में एलईडी हेडलाइट और डीआरएल ज्यादा पतली है।

    Tiguan-R-line Side Profile
    Old Tiguan

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पुरानी और नई टिग्वान में एक प्रमुख अंतर व्हील का है। नई आर-लाइन में भी 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन इनका डिजाइन नया है। इसके अलावा बॉडी कलर डोर हैंडल, ओआरवीएम और सिल्वर रेल्स जैसे एलिमेंट्स मौजूदा टिग्वान वाले ही हैं।

    Tiguan-R-line
    Old VW Tiguan

    पीछे से दोनों गाड़ी के डिजाइन में कोई समानता नहीं है। आर-लाइन में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, क्रोम स्ट्रिप के साथ एक नया बंपर, और नंबर प्लेट के नीचे ‘टिग्वान’ बैजिंग दी गई है। वहीं टिग्वान में स्प्लिट टेललैंप्स, और बंपर पर रिफ्लेक्टर के साथ पूरी चौड़ाई तक फैली एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है।

    केबिन

    Volkswagen Tiguan R Line Cabin
    Old Tiguan Cabin

    टिग्वान आर-लाइन के केबिन का डिजाइन मौजूदा टिग्वान से एकदम अलग है। नए केबिन में नए एसी वेंट्स और बड़ी फ्रीस्टेंडिंग टचस्क्रीन सिस्टम समेत कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन भी मौजूदा मॉडल से अलग है, आर-लाइन का लेआउट ज्यादा सिंपल है। हालांकि स्टीयरिंग व्हील और फुट पेडल का डिजाइन एक जैसा है।

    फीचर

    फोक्सवैगन ने टिग्वान आर-लाइन के कुछ फीचर की पुष्टि की है जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल है, और ये प्रीमियम सेफ्टी फीचर भारत में फोक्सवैगन कार में पहली बार मिलने जा रहा है। अन्य फीचर में 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, दो वायरलेस फोन चार्जर, 3-जोन ऑटो असिस्ट, मसाज फंक्शन के साथ स्पोर्ट सीटें और पार्क असिस्ट शामिल है।

    सुरक्षा के लिए टिग्वान आर-लाइन में 9 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, और जैसा कि ऊपर बताया एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

    इंजन

    नई टिग्वान आर-लाइन में मौजूदा टिग्वान वाला 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    इंजन

    2-लीटर टीएसआई

    पावर

    204 पीएस

    टॉर्क

    320 एनएम

    गियरबॉक्स

    7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन

    ड्राइव

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    दोनों का इंजन एक समान है, लेकिन टिग्वान आर-लाइन मौजूदा मॉडल से 14 पीएस तक ज्यादा पावर देगी।

    प्राइस और कंपेरिजन

    नई फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की कीमत करीब 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और जीप कंपास से रहेगा।

    यह भी देखें: फोक्सवैगन टिग्वान ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टिग्वान पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience